Virat Kohli
Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम के साथ जुड़ चुके हैं। आईपीएल 2025 विराट कोहली के लिए बेहद ही खास है और इस टूर्नामेंट में ये कई बड़ी उपलब्धियों को अपने नाम कर सकते हैं। इनमें से कुछ उपलब्धियां तो ऐसी हैं कि, अगर विराट कोहली इन्हें अपने नाम करते हैं तो फिर ये अन्य कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाएगा। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही उत्साहित है कि, आखिरकार विराट कोहली (Virat Kohli) किन मानकों को अपने नाम कर सकते हैं।

Virat Kohli कर सकते हैं इन मानकों को अपने नाम

Virat Kohli will achieve these 3 big records in IPL 2025, then it will be impossible to break them forever
Virat Kohli will achieve these 3 big records in IPL 2025, then it will be impossible to break them forever

सबसे अधिक 50+ स्कोर बना सकते हैं Virat Kohli

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) साल 2008 से आईपीएल खेल रहे हैं और इस टूर्नामेंट में इन्होंने लगातार बेहतरीन पारियां खेली हैं। विराट कोहली के नाम इस वक्त आईपीएल में 55 अर्धशतकीय पारियां हैं। अगर विराट कोहली इस सत्र में 8 अर्धशतकीय पारियां खेल लेते हैं तो ये डेविड वार्नर की 62 पारियों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं।

बाउंड्री मारने में बन सकते हैं अव्वल

भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल में अभी तक बल्लेबाजी करते हुए 705 चौके और 272 छक्के लगाए हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो इनके नाम अभी तक के करियर में कुल 777 बाउंड्री हैं। अगर ये इस सत्र अच्छी बल्लेबाजी करने में सफल हो जाते हैं तो फिर आईपीएल में इनके नाम 1000+ बैन्डरी हो जाएगी और ऐसे में ये इस खास मुकाम को हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं।

सबसे अधिक मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड कर सकते हैं अपने नाम

विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल में कई यादगार पारियां खेली हैं और इस दौरान इन्हें 18 मर्तबा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड के अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। अगर इस सत्र में ये अपना जलवा दिखाने में सफल हो जाते हैं तो फिर किंग कोहली एबी डिविलियर्स के 25 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड के आकड़े को पार कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें –6,6,6,6,6,6….. भारत में नहीं हुई टैलेंट की कद्र, तो इस इंडियन बल्लेबाज ने विदेशी मुल्क के लिए 27 गेंद पर जड़ दिया टी20 इंटरनेशनल शतक 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...