भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल टाइम ग्रेटेस्ट 50 ओवर बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) 15 सालों के लंबे इंतजार के बाद फाइनली विजय हजारे ट्रॉफी में हमें खेलते दिखाई देने वाले हैं। किंग कोहली हमें दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते दिखाई देंगे और इस बात का ऐलान रोहन जेटली, DDCA प्रेसिडेंट ने खुद कर दिया है।
तो आइए जान लेते हैं कि विराट कोहली ने लास्ट मैच में कैसा प्रदर्शन किया था और इस बार उनसे किस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। साथ ही साथ जान लेते हैं कि विराट कोहली को विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए कितने रुपये मिलने वाले हैं।
लम्बे अरसे बाद वापसी करेंगे Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के एक अहम सदस्य बनने के बाद से ही विराट कोहली (Virat Kohli) डोमेस्टिक क्रिकेट से लगभग पूरी तरह से दूर हो गए थे। साल 2024 में वह कई सालों बाद कोई फर्स्ट क्लास मैच खेलते नजर आए थे और 2025 में वह हमें लिस्ट ए मैच खेलते नजर आने वाले हैं। विराट कोहली अंतिम लिस्ट ए मैच साल 2010 में खेलते दिखाई दिए थे।
2009-10 विजय हजारे ट्रॉफी में किंग कोहली ने लास्ट मैच 18 फरवरी को सर्विसेज के खिलाफ खेला था। इस दौरान वह कप्तानी कर रहे थे। उनकी कप्तानी में टीम ने 113 रनों से जीत दर्ज की थी। लेकिन उनके बल्ले से महज 16 रन आए थे।
24 दिसंबर से हो रहा है टूर्नामेंट का आगाज
बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 सीजन की शुरुआत 24 दिसंबर से होने जा रही है और दिल्ली क्रिकेट टीम अपना पहला मैच आंध्र के साथ खेलने वाली है। यह टूर्नामेंट 24 दिसंबर से शुरू होकर 18 जनवरी तक चलने वाला है और इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) हमें कई मैचों में नजर आ सकते हैं।
मालूम हो कि डीडीसीए अध्यक्ष रोहण जेटली ने मंगलवार 2 दिसंबर शाम को इस बात की जानकारी दी कि विराट कोहली (Virat Kohli) विजय हजारे मैचों के लिए दिल्ली की टीम का हिस्सा बनना चाह रहे हैं और वह उपलब्ध रहेंगे। लेकिन इसके साथ ही साथ यह भी बताया गया कि वह सभी मैचों के लिए उपलब्ध शायद ना रह सकें। यानी किंग कोहली हमें गिने चुने मैचों में ही दिखाई दे सकते हैं।
मिलेंगे इतने रुपये
मालूम हो कि बीसीसीआई के सैलरी देने का तरीका खिलाड़ियों के तजुर्बे पर निर्भर करता है. जो भी खिलाड़ी 20 या 20 से कब मैच खेले रहते हैं उन्हें प्रत्येक मैच 40 हजार रुपये और जो खिलाड़ी 21 से 40 मैचों के बीच खेले रहते हैं उन्हें 50 हजार रुपये और 41 से ऊपर मैचेस खेलने वाले खिलाड़ियों को 60 हजार रुपये दिए जाते हैं।
ऐसे में जब विराट कोहली (Virat Kohli) ने 300 से ज्यादा लिस्ट ए मुकाबले खेल रखे हैं। तो उन्हें भी हर मैच 60 हजार रुपये मिलेंगे। यानी अगर वह दिल्ली के लिए तीन मैच भी खेल लेते हैं तो उन्हें सिर्फ मैच फीस के 1.8 लाख रुपये मिल जाएंगे।
कुछ ऐसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड
विराट कोहली (Virat Kohli) ने विजय हजारे ट्रॉफी में काफी कमाल का प्रदर्शन कर रखा है। उनके बल्ले से 14 मैचों में 68.25 की औसत और 106.08 की स्ट्राइक रेट से 819 रन आए हैं, जिसमें चार शतक और तीन अर्धशतक शामिल है। वहीं ओवरऑल लिस्ट ए क्रिकेट में वह 16 हजार रन के करीब हैं।