IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) को शुरू होने में अभी समय बाकी है लेकिन अभी भी कप्तानी को लेकर सस्पेंस ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है. आरसीबी ने इस सीजन के लिए रजत पाटीदार को कप्तान बनाया था लेकिन अब उसमें वो बदलाव कर सकते है. आरसीबी की टीम अब विराट को भी कप्तानी की जिम्मेदारी दे सकती है और वो एक बार फिर से कप्तानी की भूमिका निभा सकता है.
बल्लेबाजी कप्तान की भूमिका निभाए विराट कोहली- एबी डिविलियर्स
आपको बता दें कि, विराट कोहली के सबसे ख़ास दोस्तों में से एक एबी डिविलियर्स ने एक सलाह दी है कि विराट कोहली को आरसीबी का बल्लेबाजी कप्तान बना देना चाहिए. उन्होंने कहा कि विराट को इस सीजन बल्लेबाजी डिपार्टमेंट के कप्तान की भूमिका निभानी चाहिए. उन्हें बैटिंग ऑर्डर को साथ रखकर खेलने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. डिविलियर्स ने आगे ये भी कहा कि, विराट को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि बल्लेबाजी ऑर्डर में कोई गिरावट न आए और उन्हें स्मार्ट क्रिकेट खेलकर आरसीबी को संभालना चाहिए.
IPL 2025 में विराट को खेलना चाहिए अपना नेचुरल गेम
डिविलियर्स ने कहा कि आरसीबी के पास इस बार फिल साल्ट जैसे ओपनिंग बल्लेबाज है जिसकी वजह से अब उनके ऊपर दबाव कम रहेगा. इसके पहले विराट के स्ट्राइक रेट के बारे में काफी चर्चा होती थी, जिससे विराट कोहली की बल्लेबाजी पर काफी असर पड़ा है. लेकिन इस बार साल्ट, टिम डेविड, रोमारिओ शेफर्ड, लियम लिविंगस्टोन और जैकब बेथल के आने से आरसीबी की बल्लेबाजी न सिर्फ मजबूत हुई है बल्कि आक्रामकता भी बढ़ी है. उनका मानना है कि इन खिलाड़ियों के आने से विराट कोहली पर दबाव थोड़ा कम होगा और वो इससे अपना नेचुरल गेम खेल सकते है.
केकेआर के खिलाफ 22 मार्च को खेलना हैं अपना पहला मैच
आरसीबी को अपना पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर के खिलाफ 22 मार्च को खेलना है. आरसीबी की टीम अभी तक एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीती है और इस बार भी उन्होंने अपने कप्तान में बदलाव किया है. उन्होंने रजत पाटीदार को कप्तान बनाया है. आरसीबी का पहला मैच ही केकेआर के खिलाफ है और उनका रिकॉर्ड केकेआर के खिलाफ कुछ खास नहीं है.