Virat Kohli

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों भारत बनाम बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे हैं। सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) के पास सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका है।

Sachin Tendulkar का यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं Virat Kohli

चेन्नई में मात्र 58 रन बनाते ही विराट कोहली तोड़ देंगे सचिन का रिकॉर्ड, बन जायेंगे ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी 1

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भारत बनाम बांग्लादेश के पहले टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर एक ऐसा कारनामा करने के कगार पर हैं जो अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 147 सालों में नहीं हुआ है। विराट कोहली की अक्सर दिग्गज सचिन तेंदुलकर के साथ तुलना की जाती है। इस बात को लेकर काफी बहस हुई है कि कौन बेहतर है, और दोनों में से किसी के पक्ष में तर्क देने के लिए ढेरों आंकड़े पेश दिखाए जाते हैं। कोहली इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 26,942 रन बना चुके हैं। तेंदुलकर 27,000 रन तक पहुंचने के लिए 623 पारियां खेले थें।

Virat Kohli को Sachin का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 58 रनों की जरुरत

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने करियर में अब तक 591 पारियों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 26,942 रन बनाने के साथ, कोहली 27,000 रनों के शिखर से 58 रन दूर हैं। तेंदुलकर वर्तमान में इस मील के पत्थर तक पहुँचने वाले सबसे तेज़ खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 623 पारियों (226 टेस्ट पारी, 396 वनडे पारी, 1 टी20 पारी) में ऐसा किया था। अगर कोहली अपनी अगली 8 पारियों में 58 रन बना लेते हैं, तो वह इस मील के पत्थर तक पहुँचने वाले सबसे तेज़ खिलाड़ी बन जाएँगे।

सचिन का एक और रिकॉर्ड निशाने पर

सचिन तेंदुलकर ने कुल 100 शतक लगाए हैं और कोहली अभी इस लक्ष्य का पीछा कर रहे हैं, वर्तमान में कोहली 80 शतकों के साथ सूची में दूसरे स्थान पर हैं। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली 27000 रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगेष। इससे पहले कुमार संगकारा और रिकी पोंटिंग अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में 27,000 रन बनाने वाले दो अन्य बल्लेबाज हैं।

यह भी पढ़ें: अय्यर-अग्रवाल और पराग जैसे नामी खिलाड़ियों पर भारी पड़ा ये गुमनाम बल्लेबाज, दलीप ट्रॉफी में जड़ा 122 रन का तूफानी शतक

Advertisment
Advertisment