RCB: आईपीएल इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में शीर्ष पर आने वाले विराट कोहली को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि वह आईपीएल 2025 के दौरान अपनी टीम रॉयल चैलेंज बेंगलुरु (RCB) की एक बार फिर से कप्तानी करते दिखाई देने वाले हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि ऐसा कुछ भी नहीं होगा। बल्कि इस टीम को लीड करने की जिम्मेदारी कोई अन्य खिलाड़ी निभा सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जो आरसीबी (RCB) को लीड कर सकता है।
यह खिलाड़ी कर सकता है RCB को लीड
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार जो खिलाड़ी आरसीबी को लीड कर सकता है वह कोई और नहीं बल्कि आईपीएल 2024 के विनिंग कैप्टन श्रेयस अय्यर हैं। खबरों की मानें तो आरसीबी ने ऑक्शन के दौरान श्रेयस पर बोली लगाने की सारी तैयारी कर ली है और वह हर हाल में अय्यर को अपनी टीम में शामिल करने वाली।
केकेआर ने किया श्रेयस अय्यर को रिलीज
बता दें कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया है। ऐसे में कई टीमें उन पर बोली लगाते दिखाई दे सकती हैं। अब तक की खबरों के अनुसार आरसीबी (RCB) उन पर सबसे महंगी बोली लगा सकती है और अपनी टीम में शामिल कर सकती है। हालांकि ऐसा हो सकेगा या नहीं यह देखने वाली बात होगी। मगर कुछ समय पहले तक खबर आ रही थी कि केएल राहुल भी इस टीम को ज्वाइन कर सकते हैं।
केएल राहुल को लेकर चल रही थी चर्चाएं
मालूम हो कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी केएल राहुल को रिलीज कर दिया है, जिस वजह से खबरें आ रही थी कि उन्हें भी आरसीबी (RCB) अपनी टीम में शामिल कर सकती है। लेकिन अब ऐसा होने के आसार काफी कम दिखाई दे रहे हैं। हालांकि अभी जब तक ऑक्शन नहीं हो जाता कुछ भी कहना काफी मुश्किल होने वाला है।