Virat Kohli will take rest from England ODI series! This strong batsman will replace at number 3 position

विराट कोहली (Virat Kohli): भारतीय टीम को अपने घर पर इंग्लैंड के साथ वाइट बॉल सीरीज खेलनी है। इस दौरान इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान जल्द किया जा सकता है। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में टीम के कई दिग्गज नहीं खेल सकते हैं।

जिसमें टीम इंडिया के रन मशीन माने जाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) का भी नाम शामिल है। कोहली इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम ले सकते हैं। जिसके चलते अब विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह एक खतरनाक बल्लेबाज को मौका मिल सकता है।

Virat Kohli ले सकते हैं ब्रेक

इंग्लैंड वनडे सीरीज से रेस्ट लेंगे विराट कोहली! ये तगड़ा बल्लेबाज करेगा नंबर-3 की पोजीशन पर रिप्लेस 1

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अभी हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते नजर आए। 5 मैचों की सीरीज में कोहली ने एक भी मुकाबला मिस नहीं किया। जबकि अब इंग्लैंड सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से होनी है।

जबकि इसके बाद 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत हो रही है। जिसमें कोहली पर टीम की बल्लेबाजी निर्भर रहेगी। इस लिए ऐसा माना जा रहा है कि, विराट कोहली इंग्लैंड के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज नहीं खेल सकते हैं।

इस बल्लेबाज को मिल सकता है मौका

बता दें कि, टीम इंडिया के महान बल्लेबाज विराट कोहली वनडे क्रिकेट में नंबर 3 पर खेलते हैं। जिसके चलते अब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अगर विराट कोहली नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह कोहली के स्थान पर युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को मौका दिया जा सकता है।

साई सुदर्शन बेहद ही होनहार बल्लेबाज हैं और उनका टीम इंडिया के लिए डेब्यू भी हो चुका है। आईपीएल में साई सुदर्शन नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हैं और उनके नाम कई शानदार पारियां हैं। जिसके चलते इंग्लैंड सीरीज में अगर कोहली ब्रेक लेते हैं तो उनकी जगह सुदर्शन को मौका मिल सकता है।

साई सुदर्शन का इंटरनेशनल करियर

बात करें अगर, 23 वर्षीय साई सुदर्शन की तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 में डेब्यू कर लिया है। साई सुदर्शन के नाम अबतक 3 वनडे मैचों में 63.5 की औसत से 127 रन हैं। जबकि उनके नाम 3 पारियों में 2 अर्धशतक है। वहीं, सुदर्शन को टी20 में अभी तक बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला है।

Also Read: 6,6,6,6,6,4,4,4,4…. इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने कराची में रचा इतिहास, तूफानी अंदाज में खेली ऐतिहासिक 313 रन की पारी