Virat Kohli: टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है जिसके लिए टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकि है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाना है। जिसके लिए दोनों टीमों ने अपनी प्रैक्टिस तेज कर दी है।
लेकिन इसी बीच हम आपको विराट कोहली (Virat Kohli) की एक ऐसी पारी के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए 169 रनों की तूफानी पारी खेली थी। उन्होंने कंगारूओं के गेंदबाजों का भर्ता बनाते हुए शानदार बल्लेबाजी की थी। तो आईए जानते हैं क्रिकेट किंग विराट कोहली की इस पारी के बारे में-
Virat Kohli ने खेली 169 की शानदार पारी
क्रिकेट किंग कहे जाने वाले विराट कोहली जब मैदान पर आते हैं तो अच्छे-अच्छे गेंदबाज परेशान हो जाते हैं। विराट की बल्लेबाजी का खौफ दुनिया के हर अच्छे गेंदबाज को है। विराट ने अपनी बल्लेबाजी का ऐसा ही करिशमा दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को खूब परेशान किया था। उन्होंने साल 2014 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ही 169 रनों की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने इस मुकाबले में 272 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 169 रनों की तूफानी पारी खेली थी।
ये था मैच का हाल
साल 2014 में बॉर्डर गावस्कर के इस मुकाबले में कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 530 रनों की पारी खेली। जिसके जवाब में उतरी टीम इंडिया 465 रन बना सकी। दूसरी पारी में एक बार फिर बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 318 रन बनाए जिसके जवाब में भारत 6 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना सकी। हालांकि इस मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला था, मैच ड्रॉ हो गया था।
BGT में Virat पर रहेंगी नजरें
टीम इंडिया को 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलना है। एक बार फिर विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे। विराट से एक बार फिर 2014 वाली पारी की ही दरकार रहेगी। टीम के सीनियर खिलाड़ी होने के नाते विराट को अपनी टीम को संभालकर चलना होगा और एक अच्छी पारी खेलनी होगी।
यह भी पढ़ें: साल 2027 वर्ल्ड कप तक भारत के ODI कप्तान-उपकप्तान का हुआ ऐलान, जय शाह ने इन 2 दिग्गजों को सौंपी जिम्मेदारी