Virat Kohli: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली जल्द ही लगभग 13 वर्ष के बाद दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आने वाले है. 30 जनवरी से 02 फरवरी के बीच में दिल्ली और रेलवे के बीच हुए रणजी (Ranji Trophy) मुकाबले में विराट साल 2012 के बाद दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे.
ऐसे में आज हम आपको विराट कोहली (Virat Kohli) के द्वारा रणजी क्रिकेट में बंगाल के विरुद्ध खेली गई एक ऐसी पारी के बारे में बताने वाले है जिसमें उन्होंने 173 रनों की पारी खेलकर क्रिकेट जगत में अपने नाम का हड़कंप मचा दिया था.
विराट कोहली ने साल 2010 में बंगाल के खिलाफ खेली थी 173 रनों की पारी
साल 2010-11 के रणजी ट्रॉफी के सीजन में विराट कोहली ने दिल्ली के लिए बंगाल के विरुद्ध नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 267 गेंदों पर 173 रनों की पारी खेली थी. अपनी इस 173 रनों की पारी में विराट कोहली ने 24 चौके और 1 छक्का लगाया था. विराट कोहली ने इस पारी के दौरान 60 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. विराट कोहली की इसी पारी के बदौलत के ही दिल्ली की टीम ने पहली पारी में 459 रन बनाए थे.
30 जनवरी से दिल्ली के मैदान पर खेलेंगे रणजी मुकाबला
साल 2024-25 के रणजी सीजन के ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में दिल्ली की टीम की तरफ से इस बार विराट कोहली भी रेलवे के खिलाफ होने वाले रणजी मुकाबले में प्लेइंग 11 में शामिल हो सकते है. रणजी ट्रॉफी में रेलवे और दिल्ली का मुकाबला 30 जनवरी से 02 फरवरी के बीच में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाला है. साल 2012 में दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच हुए रणजी मुकाबले के बाद यह पहला मैच होगा जब विराट (Virat Kohli) दिल्ली के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
फॉर्म में लौटना चाहेंगे किंग कोहली
विराट कोहली (Virat Kohli) की बात करें तो उनके लिए भी बतौर बल्लेबाज पिछले कुछ महीने खास नहीं रहे है. बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से लेकर अब तक हुए मुकाबलो में विराट कोहली ने महज 1 शतकीय पारी खेली है. वहीं सोशल मीडिया पर इस दौरान उनके आउट होने के तरीके को लेकर भी सवाल उठाए गए है. ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) रेलवे के खिलाफ होने वाले रणजी मुकाबले में रन बनाना फॉर्म में लौटना चाहेंगे.