Virat Kohli: विश्व के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) ने हमेशा ही चर्चा में रहते हैं। फैंस कोहली को उनके खेलने के अंदाज कारण खूब पसंद करते हैं। उनका बेबाक अंदाज गेंदबाजों को भी उनका मुरीद बना देता है। विराट कोहली ने अपने करियर में कई मैच विनिंग पारियां खेली हैं। साथ ही उन्होंने कई माइलस्टोन भी अपने नाम किया है।
लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ जब वह अपने शतक से चूक गए हों। तो आज हम अपने इस आर्टिकल में कोहली (Virat Kohli) की एक ऐसी ही पारी के बारे में बताने वाले हैं जिसमें ने 136 मिनट लगातार मेहनत की लेकिन उनकी मेहनत बर्बाद हो गई वह उस मैच में 94 के स्कोर पर ही आउट हो गए।
अपने शतक से चूके Virat Kohli
यहां पर हम विराट कोहली (Virat Kohli) के जिस पारी की बात कर रहे हैं वह साल 2010 में खेला गया था। तब विराट कोहली कोई बड़ा नाम नहीं थे। लेकिन उनका हुनर वही थी। वह तब भी उसी बेबाकी के साथ खेलते थे। उन्होंने उस समय विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए बल्लेबाजी करते हुए 94 रनों की पारी खेली।
कोहली ने इस पारी में क्रीज पर 136 मिनट बिताए थे। इस दौरान विराट कोहली ने चौके की लड़ियां लगाते हुए 10 चौके जड़े थे। इस मैच में विराट कोहली के परम मित्र शिखर धवन भी मैच का हिस्सा थे और उन्होंने अपना काम पूरा करते हुए दिल्ली की एक धमाकेदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 155 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें: ‘उन दोनों के बिना नहीं जीत सकते…’ Suresh Raina ने इन 2 खिलाड़ियों को WORLD CUP 2027 में शामिल करने की दी सलाहट
ऐसा रहा मैच का हाल
विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली और हरियाणा के बीच यह मैच साल 2010 में खेला गया था। जिसमें दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। बल्लेबाजी के लिए उतरी दिल्ली की टीम ने 50 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा टीम ने 47.5 ओवर में ही ढ़ेर हो गई। टीम महज 250 रन बनाकर पवेलियन लौट गई और दिल्ली ने मैच को 58 रनों से जीत दिलाया।
जल्द कर सकते हैं वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान
विराट कोहली ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले लिया है और अब वह केवल वनडे में ही खेलते दिखाई देंगे। लेकिन रिपोर्ट आ रही है कि वह जल्द ही वनडे से भी संन्यास का ऐसान कर सकते हैं। दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार यह कहा जा रहा है कि कोहली अक्टूबर में होने वाले वनडे सीरीज के बाद वह पूरी तरह से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। हालांकि इस बात की न तो अभी तक कोई आधिकारिक सूचना आई है और न ही कोई पुष्टि हुई है।
कोहली का वनडे क्रिकेट करियर
विराट कोहली के वनडे क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 302 वनडे मैच खेले हैं जिसकी 290 पारियों में उन्होंने 57.88 की औसत से 14181 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली का सर्वोत्तम स्कोर 183 रहा है।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली बनाम शुभमन गिल? 55 ODI मैचों के बाद कौन साबित हो रहा बेहतर बल्लेबाज? खुद ही देख लें STATS