Virat Kohli's best friend announced his retirement even before Border-Gavaskar, said 'I am old now...'

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है। यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली जाएगी और इस सीरीज के लिए इंडियन टीम कबका ऑस्ट्रेलिया में पहुंच चुकी है। भारतीय खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया में पहुंचकर तैयारियां भी शुरू कर दी है। चूंकि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज जीतना भारतीय टीम के लिए काफी जरूरी है।

हालांकि इस सीरीज की शुरुआत से पहले ही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बेस्ट फ्रेंड से संन्यास का ऐलान कर दिया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जिसने संन्यास का ऐलान किया है।

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान

tim southee retirement

दरअसल, विराट कोहली के जिस दोस्त ने संन्यास का ऐलान किया है वह कोई और नहीं बल्कि न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज टीम साउथी (Tim Southee) हैं। 35 वर्षीय टीम साउथी इस साल के अंत में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं। न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज टीम साउथी इंग्लैंड के खिलाफ होने जा रही 3 टेस्ट मैचों की सीरीज की समाप्ति के साथ ही क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे अपना अंतिम मैच

बता दें कि टीम साउथी इंग्लैंड के खिलाफ हैमिल्टन के सेडन पार्क में अपने घरेलू मैदान पर अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलते दिखाई देने वाले हैं। न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच होने जा रही 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 28 नवंबर से खेला जाएगा। जबकि आखिरी मैच 14 दिसंबर से शुरू होगा।

मालूम हो कि उन्होंने अपने संन्यास को लेकर कहा है कि “18 वर्षों तक ब्लैककैप्स के लिए खेलना उनके लिए सबसे बड़े सम्मान और सौभाग्य की बात है। मगर अब समय आ गया है कि वह इस खेल से दूर हो जाएं।” उन्होंने इशारों की इशारों में यह बात कह दी है कि अब उनकी उम्र हो गई है और वह आगे नहीं खेलना चाहते।

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली से है खास रिश्ता

बताते चलें कि न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज टीम साउथी का भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ खास रिश्ता है। दोनों खिलाड़ी काफी अच्छे दोस्त हैं और एक-दूसरे के टफ कॉम्पिटिटर भी हैं। किंग कोहली और साउथी पहली बार 2009 में मलेशिया में हुए अंडर-19 विश्व कप में एक दूसरे के खिलाफ खेले थे।

यह भी पढ़ें: साल 2027 वर्ल्ड कप तक भारत के ODI कप्तान-उपकप्तान का हुआ ऐलान, जय शाह ने इन 2 दिग्गजों को सौंपी जिम्मेदारी