Virat Kohli's card cut, RCB management told through gestures, who will be the captain of the team

विराट कोहली (Virat Kohli): आईपीएल 2024 (IPL 2024) में आरसीबी (RCB) टीम प्लेऑफ तक का सफर तय करने में सफल रही थी। जिसके बाद भी आरसीबी ने अपने कप्तान फाफ डु प्लेसिस को टीम से बाहर कर दिया गया है। जबकि अब आईपीएल 2025 (IPL 2025) में आरसीबी टीम का कप्तान कौन बनेगा इस पर चर्चा तेज हो गई है।

आईपीएल 2025 में आरसीबी टीम के स्क्वाड में कई ऐसे खिलाड़ी हैं। जिनको टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। लेकिन कप्तानी की रेस में अभी दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम सबसे आगे चल रहा है। लेकिन इस बीच आरसीबी मैनजमेंट ने विराट कोहली (Virat Kohli) को बड़ा झटका दिया है और अब इस दिग्गज को कप्तानी सौंपी जाने की तैयारी चल रही है।

Virat Kohli को नहीं मिल सकती है कप्तानी!

विराट कोहली का पत्ता कटा, RCB के मैनेजमेंट ने इशारों-इशारों में बता दिया, कौन होगा टीम का नया कप्तान 1

बता दें कि, आरसीबी टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल 2021 में आखिरी बार आरसीबी टीम की कप्तानी की थी। इसके बाद उन्होंने बतौर बल्लेबाज आरसीबी में खेला। लेकिन अब कोहली के कप्तान बनने की खबरें सामने आ रही हैं।

लेकिन अब आरसीबी के सोशल मीडिया पेज पर ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या का फोटो डाला गया है। जिसमें उन्होंने उनकी जमकर तारीफ भी की है और ऐसा माना जा रहा है कि, अब क्रुणाल पांड्या को ही टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।

RCB ने किया अपनी टीम में शामिल

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम ने स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या को आरसीबी ने 5.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। जबकि क्रुणाल पांड्या को आईपीएल में कुछ मैचों में कप्तानी करने का भी अनुभव है।

वहीं, क्रुणाल पांड्या अभी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में बड़ौदा टीम की कप्तानी कर रहें हैं और उनकी कप्तानी में टीम ने अबतक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जिसके चलते क्रुणाल पांड्या ही अब आरसीबी टीम के कप्तान का सबसे बड़ा दावेदार माने जा रहें हैं।

127 आईपीएल मैचों का अनुभव

बता दें कि, क्रुणाल पांड्या अबतक आईपीएल में 127 मुकाबले खेल चुकें हैं। जिसके चलते उनके पास काफी अनुभव है। क्रुणाल पांड्या अबतक आईपीएल में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की तरफ से खेल चुकें हैं।

जबकि अब आईपीएल 2025 में पांड्या आरसीबी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। 127 मैचों में क्रुणाल पांड्या के नाम 132 की स्ट्राइक रेट से 1647 रन बनाए हैं। क्रुणाल के नाम अबतक आईपीएल में 76 विकेट हैं।

Also Read: वापसी के साथ ही ऋतुराज कप्तान, ईशान किशन उपकप्तान, अफगानिस्तान के खिलाफ चुनी जा सकती भारत की 15 सदस्यीय C टीम