Virat Kohli

Virat Kohli: टीम इंडिया (Team India) के लिए पिछले एक दशक में रनों का पहाड़ बनाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) साल 2024 में अपने फॉर्म के चलते काफी बार सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो गए है. भारती सरजमीं पर हाल ही में हुई दोनों टेस्ट सीरीज में विराट कोहली बुरी तरह से फ्लॉप हुए है. जिस कारण से सोशल मीडिया पर विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर तरह- तरह की बातें हो रही है.

इसी बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स यह भी दावा कर रही है कि विराट कोहली (Virat Kohli) भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में सोच रहे है. जिस कारण से यह माना जा रहा है कि विराट कोहली के इस दिन से शुरू होने वाला वो टेस्ट उनके करियर का आखिरी टेस्ट मैच साबित हो सकता है.

Advertisment
Advertisment

पिछली 8 पारियों में विराट कोहली ने बनाए है महज 187 रन

साल 2024-25 के सीजन में अब तक खेले 4 टेस्ट मैच की 8 पारियों में विराट कोहली (Virat Kohli) ने अब तक केवल 187 रन बनाए है. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से केवल एक अर्धशतकीय पारी आई है. विराट कोहली के इस प्रदर्शन को देखने के बाद भारतीय क्रिकेट समर्थक उनसे कमबैक की मांग कर रहे है लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) के स्पिन खेलने में हो रही दिक्कतों को देखते हुए उनके लिए ऐसा कर पाना मुश्किल ही नजर आ रहा है.

WTC फाइनल में नहीं पहुंचे तो यह हो सकता है आखिरी टेस्ट

टीम इंडिया (Team India) इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है लेकिन अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाती है तो विराट कोहली (Virat Kohli) सिडनी के मैदान पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के पांचवे मुकाबले में अपना संन्यास का ऐलान कर सकते है.

विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट के आंकड़े है शानदार

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने करियर की शुरुआत साल 2011 में की थी. साल 2011 में अपने टेस्ट क्रिकेट की करियर की शुरुआत करने से लेकर अब तक विराट कोहली ने टेस्ट में 117 मुकाबले खेले है. इन 117 मुकाबलो में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 9035 रन बनाने के साथ- साथ 29 शतकीय और 31 अर्धशतकीय पारी खेली है.

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,4,4,4,4…. 18 चौके 10 छक्के, इंग्लैंड के रवि बोपारा ने वनडे क्रिकेट में मचाया कोहराम, इतिहास रचते हुए 138 गेंदों पर खेली 201 रन की पारी

Advertisment
Advertisment