विराट कोहली (Virat Kohli): भारतीय क्रिकेट में ऐसा कई बार देखने को मिला है, जब कोई कप्तान या कोच अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को अधिक मौके देता है लेकिन किसी अन्य प्लेयर को जल्दी टीम में शामिल नहीं करते हैं. ऐसे में अब इसी कड़ी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का भी एक खिलाड़ी शामिल है.
बता दें कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने जबसे अपनी कमान संभाली है, वे अपने दोस्तों और करीबियों को ही सपोर्ट स्टाफ में शामिल कर रहे हैं. ऐसे में गंभीर ने एक ऐसे खिलाड़ी को नजरअंदाज किया है, जो किसान का बेटा है और आईपीएल में RCB के लिए खेलता है.
Virat Kohli के चेले को नहीं मिल रही है टीम इंडिया में जगह
दरअसल, यहाँ पर हम जिस विराट कोहली (Virat Kohli) के चेले की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि बेंगलुरु के विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत हैं. अनुज ने आईपीएल 2024 में अपनी प्रतिभा की छोटी से झलकी दिखाई थी और अच्छी बैटिंग की थी.
हालाँकि, उन्हें अब टीम में जगह नहीं मिली है और उन्हें दलीप ट्रॉफी के लिए भी टीम में शामिल नहीं किया गया है. ऐसे में उनके साथ ये नाइंसाफी साफ़ नजर आ रही है और वे RCB के लिए खेलते हैं शायद इस वजह से उन्हें मौका नहीं दिया जा रहा है.
किसान के बेटे हैं अनुज रावत
अनुज के पिता एक किसान हैं और वे लोकल क्रिकेटर भी रह चुके हैं और इसी वजह से अनुज के अंदर भी क्रिकेट के प्रति काफी लगाव था. उनका जन्म उत्तरखंड के रामनगर में हुआ था, जो कि नैनीताल के करीब है. बेटे में क्रिकेट की प्रतिभा को देखते हुए उनके पिता रावत को दिल्ली लेकर आये.
दिल्ली में अनुज के पिता ने अपने बेटे का दाखिला वेस्ट दिल्ली क्रिकेट एकेडेमी में करा दिया. इसी एकेडेमी में विराट ने भी पाने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. ऐसे में विराट (Virat Kohli) और अनुज दोनों खिलाड़ियों के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ही हैं. ऐसे में अनुज ने घेरलू क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया और आईपीएल टीमों की नजर उनके ऊपर पड़ी.
IPL 2024 से पहले RCB में शामिल हुए थे रावत
अनुज को आईपीएल 2024 से पहले नीलामी में बेंगलुरु ने अपनी टीम में शामिल किया था. इस सीजन उन्होंने चेन्नई के खिलाफ मैच में 25 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेलकर सुर्खियां बटोरी थीं.
बता दें कि इससे पहले वे राजस्थान के लिए खेलते हुए 2021 में अपना डेब्यू कर चुके थे और बेंगलुरु ने उन्हें अपनी टीम के साथ 3.40 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था.