RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की फ्रेंचाइजी आईपीएल क्रिकेट की सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की बात करें तो उन्होंने अब तक एक भी आईपीएल (IPL) खिताब अपने नाम नहीं किया है.
आईपीएल ऑक्शन 2025 (IPL Auction 2025) में विराट कोहली (Virat Kohli) की फ्रेंचाइजी ने कुछ ऐसे खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा था जो उन्हें चैंपियन भी बनवा सकते है लेकिन हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार RCB को ट्रॉफी जितवाने वाला खिलाड़ी अब अपने चोट के चलते आईपीएल से बाहर हो सकता है.
RCB को लगा बड़ा झटका
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) सीजन से पहले जोश हेजलवुड (को अपने स्क्वॉड से बाहर कर दिया है. जिसके बाद अब मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि जोश अपनी इंजरी के कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाएंगे. वहीं अगर ऐसा होता है तो हेजलवुड पूरे सीजन से बाहर हो सकते है.
Major setback for Australia!
Pat Cummins and Josh Hazlewood are likely to miss the 2025 Champions Trophy.#ChampionsTrophy2025 #PatCummins #JoshHazlewood pic.twitter.com/ZbbjOrhLWo
— Cricket Winner (@cricketwinner_) February 5, 2025
हेजलवुड की जगह शार्दुल को मिल सकता है मौका
अगर हेजलवुड आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन से बाहर हो जाते है तो RCB शार्दुल ठाकुर को फ्रेंचाइजी अपने स्क्वॉड में शामिल कर सकती है. शार्दुल ठाकुर की बात करे तो इस बार के आईपीएल ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला था. जिस कारण से शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें इस बार बतौर रिप्लेसमेंट खिलाड़ी आईपीएल 2025 के सीजन में शामिल होने का मौका मिल सकता है.
IPL 2025 सीजन के लिए RCB का टीम स्क्वॉड
विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल , देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड
यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद खत्म होगा रोहित शर्मा का करियर? ले सकते संन्यास, सामने आई बड़ी अपडेट