टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है और इस टूर्नामेंट में इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। इस टूर्नामेंट को जब भारतीय टीम ने जीता तो सभी समर्थकों यह उम्मीद थी कि, विराट कोहली अब जल्द से जल्द संन्यास का ऐलान कर देंगे।
लेकिन इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले को अपने नाम करने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने संन्यास का ऐलान नहीं किया है। मगर इनके एक करीबी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इस खबर को सुनने के बाद सभी खेल प्रेमी बेहद ही मायूस हो गए हैं।
Virat Kohli के दोस्त ने किया संन्यास का ऐलान!
टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) जितने शानदार खिलाड़ी हैं उससे कई गुना बेहतरीन इंसान हैं और कई विदेशी खिलाड़ियों से इनकी दोस्ती है। विराट कोहली के इन्हीं दोस्तों में से एक बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और बेहतरीन ऑलराउंडर महमुदुल्लाह हैं। साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट और साल 2024 में भारतीय दौरे पर टी20 सीरीज के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने वाले बेहतरीन खिलाड़ी ने अब ओडीआई को भी अलविदा कह दिया है।
ओडीआई क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान
बांग्लादेश क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक महमुदुल्लाह ने अब ओडीआई क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं। इन्होंने अपने ओडीआई करियर का आखिरी मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ रावलपिंडी के मैदान में खेला था। इसके बाद इन्होंने बांग्लादेश के घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लिया और बीती रात इन्होंने ओडीआई क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है।
🥇 Most Hundreds in ICC events for 🇧🇩
🥉 3rd-best ODI batting average for 🇧🇩 (min 1000 runs)🏅 4th-most ODI runs for 🇧🇩
Tried to stop top-order collapses, tried to finish innings strong, yet never had a fixed batting position for long. Still, these stats prove Mahmudullah’s… pic.twitter.com/lrj5tBVTgO
— Cricketangon (@cricketangon) March 12, 2025
बेहद ही शानदार है महमुदुल्लाह का करियर
अगर बात करें बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक महमुदुल्लाह के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने ओडीआई करियर में खेले गए कुल 239 मैचों की 209 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 36.46 की शानदार औसत और 67.74 की स्ट्राइक रेट से 5689 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 4 शतकीय और 32 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं गेंदबाजी करते हुए इन्होंने 5.21 की इकॉनमी रेट से 82 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें –ब्रेकिंग: टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत मातम में बदली, दिग्गज भारतीय क्रिकेटर का हो गया आकस्मिक निधन