Virat Kohli’s Instagram Account: विराट कोहली को इंस्टाग्राम की दुनिया का बेताज बादशाह माना जाता है। क्रिकेट जगत में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स विराट के ही हैं। मौजूदा समय में उनको फॉलो करने वालों की संख्या 274 मिलियन है, जो उन्हें सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले स्पोर्ट्स पर्सन की लिस्ट में तीसरी स्थान दिलाती है।
हालांकि, गुरुवार की रात इंस्टाग्राम पर अचानक से विराट कोहली (Virat Kohli) का अकाउंट दिखना बंद हो गया। इसके बाद, से फैंस ने इंस्टाग्राम के ऑफिसियल अकाउंट पर ढेर सारे कमेंट कर कोहली के अकाउंट के बारे में पूछा। वहीं, X (पूर्व में ट्विटर) पर भी जमकर रिएक्शन आए।
विराट कोहली (Virat Kohli) के इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक गायब होने से मची खलबली

दरअसल, कल रात उस समय सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया, जब फैंस को विराट कोहली (Virat Kohli) का इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक से नजर आना बंद हो गया। कोहली को इंस्टाग्राम पर 27 करोड़ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। ऐसे में काफी सारे फैंस हर दिन उनके अकाउंट पर कुछ न कुछ देखते रहते हैं। ऐसे में जब उनका अकाउंट गायब हो गया तो इस खबर ने सनसनी मचा दी। विराट के फैंस को चिंता होने लगी कि उनके आइडल के अकाउंट को क्या हुआ। क्या किसी ने हैक कर लिया या फिर इंस्टाग्राम ने बैन कर दिया।
हालांकि, काफी सारे सोशल मीडिया यूजर ये भी कयास लगा रहे थे कि शायद यह कोई प्रमोशनल एक्टिविटी होगी लेकिन कहीं से कुछ हिंट हाथ नहीं लग रहा था। ऐसे में फैंस ने इंस्टाग्राम के आधिकारिक अकाउंट पर कमेंट की बौछार कर दी और पूछते नजर आए कि कोहली के अकाउंट को क्या हुआ। कोहली के साथ-साथ उनके भाई विकास कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट भी नहीं दिखाई दे रहा था। इसी वजह से फैंस और ज्यादा चिंतित थे, क्योंकि दोनों लोग का इंस्टाग्राम एकसाथ गायब हो जाना काफी अजीब बात थी।
Virat Kohli & His Brother Vikash Kohli both have Deactivated their Instagram Account.
It might be Something Related to One8 launching or something.
& Hope Everything is Good at Their End.#ViratKohli𓃵 #ViratKohil #VikashKohli #KingKohli pic.twitter.com/uWr2LDV036
— KAPIL DEV TAMRAKAR 🇮🇳 (@kapildevtamkr) January 29, 2026
इंस्टाग्राम पर विराट कोहली का अकाउंट आया वापस
विराट कोहली (Virat Kohli) के चाहने वालों को कुछ ही घंटों की परेशानी के बाद गुड न्यूज मिली, क्योंकि किंग का अकाउंट दोबारा से इंस्टाग्राम पर दिखाना शुरू हो गया। कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट पर सभी चीजें पहले जैसी दिख रही हैं। उनकी फॉलोइंग लिस्ट भी रिस्टोर हो चुकी है और सारे पोस्ट भी दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में यह कयास लगा पाना मुश्किल है कि विराट का इंस्टा अकाउंट गायब क्यों हुआ था, क्योंकि अकाउंट के गायब होने को लेकर कोहली ने कोई भी स्पष्टीकरण नहीं दिया है। खैर उनके फैंस इसी बात से खुश हैं कि उनका अकाउंट वापस आ गया। हालांकि, अभी तक विराट के भाई का इंस्टाग्राम अकाउंट वापस नहीं आया है।
🚨VIRAT KOHLI’S INSTAGRAM ACCOUNT IS BACK🚨 pic.twitter.com/RVhZfthas7
— Manmohan (@GarhManmohan) January 30, 2026
बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) की सोशल मीडिया पर लोकप्रियता को देखते हुए, कई ब्रांड उन्हें बड़े ऑफर देते हैं, जिससे कोहली की करोड़ों की कमाई भी होती है। कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट भी निजी चीजों के बजाय ब्रांड के प्रमोशन पोस्ट से भरा हुआ है। इससे साफ़ पता चलता है कि ब्रांड जानते हैं कि कोहली का एक इंस्टाग्राम पोस्ट उनके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है।
FAQs
क्या विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट वापस आ गया है?
इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के कितने मिलियन फॉलोअर्स हैं?
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 में इन 2 खिलाड़ियों को चुनकर कोच गंभीर ने कर दी गलती, वक्त रहते करना चाहिए बाहर