Virat Kohli
Virat Kohli

जब भी क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों का जिक्र किया जाएगा उसमें विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम जरूर लिया जाएगा। विराट कोहली पिछले कुछ सालों से भारतीय क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों के रूप में उभरे हैं। लेकिन बढ़ते हुए समय के साथ अब इनकी फिटनेस भी जवाब दे रही है और इसी वजह से इन्होंने टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

इसी वजह से अब बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा विराट कोहली (Virat Kohli) रिप्लेसमेंट के बारे में भी विचार किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि, आगामी समय में यह खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए मैच विनर बनकर उभरेगा।

यह खिलाड़ी माना जा रहा है Virat Kohli का रिप्लेसमेंट

Sai Sudharsan
Sai Sudharsan

इन दिनों जो भी खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाने में सफल हो जाता है उस खिलाड़ी को विराट कोहली (Virat Kohli) के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जाने लगता है। इन्हीं खिलाड़ियों में से एक युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने भी अपनी जगह बना ली है। साईं सुदर्शन पिछले कुछ समय से डोमेस्टिक के लिए बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं। इन दिनों साईं सुदर्शन काउंटी क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में इन्होंने शानदार शतकीय पारी खेल सभी को शांत कर दिया है। कहा जा रहा है कि, अब इन्हें टेस्ट टीम में भी जगह दी जाएगी।

साईं सुदर्शन ने खेली शानदार शतकीय पारी

युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन काउंटी टीम सरे का हिस्सा हैं और इस टूर्नामेंट में इन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली है। सरे की तरफ से खेलते हुए नॉटिंघमशायर के खिलाफ साईं सुदर्शन ने 178 गेदों का सामना करते हुए 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 105 रनों की पारी खेली है। इस पारी की बदौलत ही इनकी टीम सरे दूसरी पारी में 525 रनों के पहाड़ जैसे टोटल के करीब पहुँच पाई थी।

कुछ इस प्रकार है फर्स्ट क्लास करियर

अगर बात करें साईं सुदर्शन के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 19 प्रथम श्रेणी मैचों की 32 पारियों में 35.93 की औसत से 1150 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 3 शतकीय और 4 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

इसे भी पढ़ें – ‘6,6,6,6,6,6…,’ टीम इंडिया को मिला नया युवराज, दिल्ली प्रीमियर लीग के एक ओवर में 6 छक्के जड़ रचा इतिहास

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...