टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय ऑस्ट्रेलियाई दौरे में भारतीय टीम के साथ जुड़े हुए हैं। इसके बाद ये चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय बल्लेबाजी क्रम की अगुआई करते हुए दिखाई देंगे। लेकिन इस टूर्नामेंट के पहले ही विराट कोहली को एक बड़ा झटका लग चुका है। दरअसल बात यह है कि, विराट कोहली के रिप्लेसमेंट मानें जाने वाले एक खिलाड़ी ने डोमेस्टिक क्रिकेट में रनों का अंबार लगा दिया है। कहा जा रहा है कि, कहीं इस खिलाड़ी को भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह चैंपियंस ट्रॉफी में मौका न दे दिया जाए। विराट के समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं।
Virat Kohli के रिप्लेसमेंट ने लगाया रनों का अंबार
टीम इंडिया के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को पिछले कुछ समय से विराट कोहली (Virat Kohli) के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि, कुछ समय के बाद ये भारतीय टीम में दोबारा शामिल हो सकते हैं। इस समय ये विजय हज़ारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं और इस टूर्नामेंट में खेलते हुए इन्होंने रनों का अंबार लगा दिया है। कर्नाटक के लिए खेलते हुए इन्होंने पहले पंजाब तो फिर बाद में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली है। दोनों ही मर्तबा शतकीय पारी खेलने के बाद ये नाबाद लौटे हैं।
Mayank Agarwal scored a 45 ball century in the Vijay Hazare Trophy. 🤯 pic.twitter.com/cPCkW7DTsX
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 28, 2024
बेहद ही शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं Mayank Agarwal
टीम इंडिया के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) इस समय विजय हज़ारे ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में खेलते हुए इन्होंने रनों का अंबार लगा दिया है। इस टूर्नामेंट में खेलते हुए इन्होंने 4 मैचों की 4 पारियों में 152.00 की शानदार औसत और 120.15 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से 304 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 मर्तबा शतकीय पारी खेली है। इस टूर्नामेंट में सबसे आधी रन बनाने के मामले में ये दूसरे पायदान पर हैं और इसके साथ ही छक्के लगाने के मामले में ये पांचवें पायदान पर हैं। इनकी बल्लेबाजी को देखने के बाद माना जा रहा है कि, अब इन्हें जल्द ही भारतीय टीम में दोबारा शामिल किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें – इधर रोहित शर्मा हो रहे फ्लॉप, उधर शतक पर शतक जड़ रहा उनका प्रतिद्वंद्वी, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में हिटमैन को करेगा रिप्लेस