Virat Kohli's retirement from ODI-T20 is decided, the batsman who hit 6 sixes in Vijay Hazare will replace him

Virat Kohli : टीम इंडिया के स्टार दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली मौजूदा समय में अपने परिवार के साथ लंदन में छुट्टियां माना रहे है. विराट कोहली ने 10 दिसंबर से होने वाले साउथ अफ्रीका दौरे के टी20 सीरीज और वनडे सीरीज से आराम लेने का फैसला किया है. जिसके चलते चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने उनकी गैरमौजूदगी में कई युवा खिलाड़ियों को दोनो ही फॉर्मेट में टीम के लिए खेलने का मौका दिया है. इसी बीच एक भारतीय बल्लेबाज़ भारत में चल रहे विजय हज़ारे ट्रॉफी में अपने बल्ले का दम दिखा रहा है. उनके बल्लेबाज़ी को देखकर कई भारतीय क्रिकेट समर्थक ऐसा कहते हुए नज़र आ रहे है कि यह भारतीय खिलाड़ी जल्द ही वनडे और टी20 क्रिकेट में विराट कोहली के संन्यास लेने का कारण बन सकता है.

सुयश प्रभुदेसाई ने दिखाया अपने बल्ले का कमाल

घरेलू क्रिकेट में गोवा के लिए खेलने वाले 25 वर्षीय युवा बल्लेबाज़ सुयश प्रभुदेसाई ने हाल ही में विजय हज़ारे ट्रॉफी में नागालैंड के खिलाफ हुए मुक़ाबले में अपने बल्लेबाज़ी का दम दिखाते हुए 6 छक्कों की मदद से टीम के लिए 81 गेंदों पर 132 रन बनाए. सुयश प्रभुदेसाई ने नागालैंड के खिलाफ हुए मुक़ाबले में गोवा के लिए नंबर पर बल्लेबाज़ी करते नाबाद 132 रनों की पारी खेलकर मुक़ाबले में टीम के स्कोर को 383 तक पहुंचाया. सुयश प्रभुदेसाई ने कल हुए नागालैंड के खिलाफ मुक़ाबलों में 162.96 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और अपनी टीम को इस मुक़ाबले में 232 रनों की बड़ी जीत हासिल करने में अहम भूमिका निभाई.

Vijay Hazare Trophy

आईपीएल में विराट कोहली की टीम में थे शामिल

Suyash Prabhudesai

सुयश प्रभुदेसाई को आईपीएल ऑक्शन 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम में 20 लाख रुपए में शामिल किया था. जिसके बाद आईपीएल 2022 के ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज़ करके रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें वापिस 30 लाख की कीमत में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. आईपीएल करियर की बात करे तो सुयश ने अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए मात्र 10 मुक़ाबले खेले है. जिसमें उनका प्रदर्शन काफी औसतन रहा है लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सुयश के लिए काफी बार पोस्ट मैच प्रसेनशन में अच्छी बात की है. उनकी बातों से यह जाहिर होता है कि वो सुयश प्रभुदेसाई को काफी हाइली रेट करते है.

विराट कर सकते है वनडे – टी20 से संन्यास का ऐलान

Virat Kohli

टीम इंडिया के दिग्गज स्टार खिलाड़ी विराट कोहली अब 35 वर्ष के हो गए है. ऐसे में विराट कोहली ने लिए साल 2027 में साउथ अफ्रीका में होने वाले वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया के लिए खेल पाना मुश्किल ही दिखाई देता है. जिसके चलते ऐसा हो सकता है कि विराट कोहली टीम इंडिया के स्क्वाड और प्लेइंग 11 में युवा खिलाड़ियों को अधिक से अधिक मौका देने के चलते टीम इंडिया के लिए वाइट बॉल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दे.

इसे भी पढ़ें – गुस्से में जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस छोड़ने का बनाया मन, RCB नहीं बल्कि इस टीम से खेलेंगे IPL 2024