आईपीएल 2025 का 37वां मुकाबला पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (PBKS vs RCB) के रूप में मुल्लनपुर के मैदान में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की टीम ने इस मुकाबले में निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेटों के नुकसान 157 रन बनाए। इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए मुकाबले को 7 विकेटों से अपने नाम कर लिया।
पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 157 रन
पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (PBKS vs RCB) मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम को शुरुआत तो शानदार मिली थी। लेकिन इसके बाद आने वाले बल्लेबाजों ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया और इसी वजह से टीम कम स्कोर ही बना पाई। पंजाब किंग्स की टीम ने इस मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेटों के नुकसान पर 157 रन बनाए। पंजाब की तरफ से प्रभसिमरन सिंह ने 33 रन बनाए तो वहीं शशांक सिंह ने 31 रन बनाए। जबकि गेंदबाजी करते हुए बैंगलुरु की तरफ से क्रुणाल पंड्या और सुयश शर्मा ने 2-2 और रोमारियो शेफ़र्ड ने एक विकेट अपने नाम किया।
RCB ने आसानी से किया रनचेज
पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (PBKS vs RCB) मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के सामने 158 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में बैंगलुरु की टीम को शुरुआती झटका तो लगा लेकिन देवदत्त पाडिक्कल और विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेल मोर्चे को संभाल लिया। देवदत्त पाडिक्कल ने इस मुकाबले में 61 तो वहीं विराट कोहली ने 73 रनों की बेहतरीन पारी खेली। बैंगलुरु की टीम ने इस मुकाबले को 18.5 ओवरों में 7 विकेटों से अपने नाम कर लिया।
कोहली ने खेली विराट पारी
पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (PBKS vs RCB) मुकाबले में विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। इस मुकाबले में विराट कोहली ने 54 गेदों का सामना किया और इस दौरान इन्होंने 7 चौकों और एक छक्के की मदद से 73 रनों की नाबाद पारी खेली है। 306 रनों के साथ ये इस सत्र में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में पांचवें नंबर पर हैं।