टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय टेस्ट शृंखला के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हैं और इस दौरे के पहले मुकाबले में इन्होंने शानदार शतकीय पारी खेल सभी को प्रभावित किया है। हालांकि दूसरे मुकाबले की पहली पारी में ये जल्द ही अपनी विकेट गवां बैठे, लेकिन उम्मीद है कि, दूसरी पारी में ये कुछ बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
इन दिनों सोशल मीडिया पर विराट कोहली (Virat Kohli) का दोस्त मीडिया की सुर्खियों में डोमेस्टिक क्रिकेट में किए गए प्रदर्शन की वजह से छाया हुआ है। इस खिलाड़ी ने एक मर्तबा रणजी ट्रॉफी में आक्रमक अंदाज से बल्लेबाजी करते हुए सभी विरोधी गेंदबाजों की बराबर कुटाई की थी।
Virat Kohli के दोस्त ने की कुटाई
टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) रणजी क्रिकेट में दिल्ली की टीम का हिस्सा थे और इनके साथ ही प्रतिभावान खिलाड़ी पुनीत बिष्ट भी दिल्ली रणजी टीम का हिस्सा थे। पुनीत बिष्ट को इनकी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है और इन्होंने कई मर्तबा अपनी आक्रमकता को सभी के सामने प्रस्तुत किया है। साल 2018 के रणजी सत्र में खेलते हुए पुनीत बिष्ट ने सिक्किम के गेंदबाजों की कुटाई की थी और इन्होंने 332 गेदों का सामना करते हुए 53 चौकों और एक छक्के की मदद से 343 रनों की पारी खेली थी।
बाद में मेघालय चले गए पुनीत
विराट कोहली (Virat Kohli) के दोस्त पुनीत बिष्ट को जब दिल्ली रणजी की टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले तो इन्होंने दूसरे क्रिकेट संघ से बातचीत शुरू कर दी। करियर के आखिरी दिनों में ये मेघालय क्रिकेट संघ से जुड़ गए और यहाँ भी इन्होंने बल्लेबाजी के दौरान शानदार पारियाँ खेली हैं। साल 2006 में करियर शुरू करने के बाद पुनीत बिष्ट ने साल 2023 में अपने करियर को विराम लगा दिया।
इस प्रकार का है करियर
अगर बात करें बेहतरीन बल्लेबाज पुनीत बिष्ट के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 103 फर्स्ट क्लास मैचों की 147 पारियों में 38.74 की औसत से 5231 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 10 शतकीय और 23 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। प्रथम श्रेणी में इनका सरवॉच स्कोर 343 रन है।
इसे भी पढ़ें – BGT के बाद इंग्लैंड के साथ टी20 सीरीज में हिस्सा लेगी टीम इंडिया, ये 15 खिलाड़ी करेंगे शिरकत, पंत-बुमराह-जायसवाल की वापसी