Virat Kohli
Virat Kohli

टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अभ्यास कर रहे हैं। यह टेस्ट सीरीज विराट कोहली के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इस सीरीज के माध्यम से विराट कोहली खुद की फॉर्म को साबित करेंगे। खेल एक्सपर्ट्स की मानें तो इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का भविष्य विराट कोहली की बल्लेबाजी के ऊपर निर्भर है।

अगर विराट कोहली (Virat Kohli) इस टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी करने में सफल हो जाते हैं तो फिर यह सीरीज भारत के नाम हो जाएगी। लेकिन इसी बीच विराट कोहली के साथी खिलाड़ी ने डोमेस्टिक क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर दिया है।

Advertisment
Advertisment

Virat Kohli के साथी खिलाड़ी ने गेंदबाजी से मचाया आतंक

Yash Dayal
Yash Dayal

टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया पहुँच चुके हैं। मगर बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा उनके साथी खिलाड़ी को इस दौरे के लिए नहीं चुना गया है। विराट कोहली का यह साथी खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल हैं और इन्हें मैनेजमेंट के द्वारा ऑस्ट्रेलियाई दौरे से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

यश दयाल का प्रथम श्रेणी में प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है और इन्होंने एक मर्तबा रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए 121 रन लुटाते हुए विरोधी टीम के 9 बल्लेबाज आउट कर दिए थे। इस प्रदर्शन के बाद ही ये सोशल मीडिया की सुर्खियों में जगह बनाने में सफल हो पाए थे।

भारतीय टीम के लिए नहीं मिला डेब्यू का मौका

बीसीसीआई की चयन समिति के द्वारा यश दयाल को बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज मे भारतीय टीम के साथ बतौर स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज मौका दिया गया था। मगर बाद में टीम मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें डेब्यू का मौका नहीं दिया गया है, इसी के साथ ही ये अब अफ्रीका दौरे पर खेली जा रही टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया के साथ जुड़े हैं और इन्हें डेब्यू का मौका नहीं दिया गया है।

इस प्रकार का है करियर

अगर बात करें युवा भारतीय तेज गेंदबाज यश दयाल के प्रथम श्रेणी करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 27 फर्स्ट क्लास मैचों की 50 पारियों में 28.78 की औसत से 84 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 121 रन देकर 9 विकेट है।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – लगातार भेदभाव का शिकार हो रहे ईशान किशन और पृथ्वी शॉ दोनों छोड़ेंगे भारत देश, जल्द साथ में इस देश के लिए करेंगे ओपनिंग

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...