भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) की गिनती क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में की जाती है और ये लगातार कई सालों से बेहतरीन खेल दिखाते हुए आ रहे हैं। विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन को देखकर इनकी तरफ ब्रांड्स आकर्षित हुए और आज ये कई बड़े ब्रांड्स को प्रमोट करते हुए दिखाई देते हैं।
विराट कोहली (Virat Kohli) जब ब्रांड्स को प्रमोट करते हैं तो इनके सामने बड़े-बड़े अदाकार भी फीके दिखाई देते हैं और कई बड़े डायरेक्टर ने इन्हें फिल्मी परदे पर उतरने की भी सलाह दी है। इन दिनों एक तस्वीर तेजी के साथ इंटरनेट पर वायरल हो रही है और उस तस्वीर को देखने के बाद विराट के सभी समर्थक यह सोच में पड़ गए हैं कि, कहीं विराट कोहली ने फिल्मी पर्दे में आने का निर्णय तो नहीं ले लिया है।
Virat Kohli ने किया फिल्मों में डेब्यू

भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली की एक तस्वीर तेजी के साथ इंटरनेट पर वायरल हो रही है और उस तस्वीर में विराट हॉलीवुड के अभिनेता के रूप में दिखाई दे रहे हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, यह तस्वीर विराट कोहली की नहीं बल्कि तुर्की के अभिनेता कैविट चेटिन गुनेर हैं। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को विराट कोहली के साथ जोड़ा जा रहा है और इस तस्वीर को आधार बनाकर कहा जा रहा है कि, इन्होंने रुपहले परदे में डेब्यू कर लिया है।
Cavit Cetin Guner looks same as V Kohli he’s Turkish 🇹🇷 Actor … pic.twitter.com/JmBvYPTE0L
— Monster Kohli.🇳🇵 (@MonsterKohli18) September 4, 2024
कहीं वायरल तस्वीर Virat Kohli के जुड़वा भाई की तो नहीं?
सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही है उसे कुछ लोग विराट कोहली (Virat Kohli) के जुड़वा भाई बता रहे हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, ये विराट कोहली का जुड़वा भाई नहीं है। ये तुर्की के अभिनेता कैविट चेटिन गुनेर हैं और एक फिल्म के दौरान इनकी यह तस्वीर खींची गई थी। हालांकि इस समय सोशल मीडिया पर कई और लोग भी वायरल हैं जो दिखने में कुछ हद तक विराट कोहली की तरह दिखाई देते हैं। विराट कोहली के इन हमशक्लों की भी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा हो गई है।
इसे भी पढ़ें – RCB के प्लेयर ने विराट कोहली से लिया पंगा, बिना पूछे किंग कोहली के इस कीमती समान का किया इस्तेमाल