विराट (Virat) आखिरी बार इस साल की शुरुआत में हुए मैच में कोई भी रेड बॉल मुकाबला खेलते दिखाई दिए थे। लेकिन एक बार फिर उन्हें भारतीय चयनकर्ताओं ने स्क्वाड में शामिल कर लिया है और कुछ ही दिन बाद वह फिर से मैदान पर चौके-छक्कों की बरसात करते दिखाई देने वाले हैं, जिस वजह से उनके फैंस में खुशी की एक लहर दौड़ पड़ी है।
बहुत जल्द सफ़ेद जर्सी में दिखाई देंगे विराट
बता दें कि 27 साल के विराट सिंह (Virat Singh) जिनका पूरा नाम विराट विनोद सिंह है। वह इस साल की शुरुआत में आखिरी बार झारखंड बनाम तमिलनाडु के बीच हुए रणजी मैच में खेलते दिखाई दिए थे। इसके बाद से ही वह रेड बॉल क्रिकेट से दूर हैं। लेकिन वह फिर से मैदान पर दिखाई देने वाले हैं, क्योंकि चयनकर्ताओं ने उन्हें दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए ईस्ट जोन के स्क्वाड में शामिल कर लिया है।
28 अगस्त से एक्शन में नजर आएंगे विराट सिंह
ज्ञात हो कि दलीप ट्रॉफी 2025 का आगाज 28 अगस्त से होने जा रहा है और इसके पहले ही मैच में ईस्ट जोन की टक्कर नॉर्थ जोन से होगी। इसी मैच में हमें विराट सिंह खेलते दिखाई दे सकते हैं। मालूम हो कि यह मैच बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड, बेंगलुरु में खेला जाएगा। हालांकि सिर्फ यही मैच नहीं बल्कि 2025 दलीप ट्रॉफी के सभी मैच यही होंगे।
यह भी पढ़ें: बोर्ड का सरप्राइज़ ऐलान, ओवल टेस्ट के बीच शार्दुल ठाकुर को सौंपी गई रेड बॉल की कमान
ईशान किशन की अगुआई में खेलेगी ईस्ट जोन
दरअसल, दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए चयनकर्ताओं ने ईशान किशन (Ishan Kishan) को ईस्ट जोन टीम का कप्तान बनाया है। ऐसे में हमें विराट सिंह ईशान की अगुआई में ही खेलते नजर आएंगे। मालूम हो कि बोर्ड ने दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए मुख्य टीम में 15 खिलाड़ियों को जगह दी है। जबकि 6 प्लेयर्स को स्टैंडबाय प्लेयर्स के तौर पर चुना गया है।
Ishan Kishan has been made the captain of the East Zone team for the Duleep Trophy 2025. What do you think? Will he be able to take the team to the final? #IshanKishan #DuleepTrophy2025 #EastZone pic.twitter.com/kAQk9CChsv
— Anil Kumar (@Anilkumarsports) August 2, 2025
कुछ ऐसा है विराट सिंह का क्रिकेट करियर
27 साल के विराट सिंह एक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं, जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 58 मैचों की 99 पारियों में 3252 रन बनाए हैं। उन्होंने यह कारनामा 36.53 की औसत और 46.45 के स्ट्राइक रेट से किया है। इस दौरान उन्होंने 140 के बेस्ट स्कोर के साथ 12 शतक और 8 अर्धशतक जड़े हैं। यही नहीं लिस्ट ए में उन्होंने 41.84 की औसत से 76 मैचों में 2720 रन बनाए हैं। उन्होंने 143 के बेस्ट स्कोर के साथ 50 ओवर फॉर्मेट में 6 शतक और 16 अर्धशतक जड़े हैं।
बात की जाए टी20 क्रिकेट की तो इसमें विराट के नाम 86 मैचों की 83 पारियों में 2432 रन दर्ज हैं, जोकि उन्होंने 35.76 की औसत और 128.27 के स्ट्राइक रेट से बनाया है। उनका बेस्ट स्कोर 103* का है। उन्होंने इस दौरान इस फॉर्मेट में 1 शतक और 15 अर्धशतक भी जड़े हैं।
दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए ईस्ट जोन का स्क्वाड
ईशान किशन (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज जायसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप और मोहम्मद शमी।
स्टैंडबाय प्लेयर्स: मुख्तार हुसैन, आशीर्वाद स्वैन, वैभव सूर्यवंशी, स्वास्तिक सामल, सुदीप कृ घरामी और राहुल सिंह।
यह भी पढ़ें: रिकॉर्ड बनाकर गायब हुआ ये खिलाड़ी, रेड बॉल क्रिकेट में ठोके 1009 रन, अब तक नहीं आया टीम इंडिया से बुलावा