Virender Sehwag
Virender Sehwag

टीम इंडिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कई आईपीएल टीमों के साथ बतौर मेंटर काम किया है। इसके अलावा इस समय सहवाग मैच में कॉमेंट्री करते हुए दिखाई देते हैं और इस दौरान ये खेल के ऊपर अपनी प्रतिक्रियाएं देते रहते हैं। कमेंट्री के दौरान सहवाग के खास अंदाज को सभी चाहने वालों के द्वारा बेहद ही पसंद किया जाता है।

एक बार फिर से अब वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं और इस बार खबरें आ रही हैं कि, मुल्तान के सुल्तान नाम से मशहूर दिग्गज भारतीय खिलाड़ी अब राजनीति की पिच में बल्लेबाजी के लिए उतरने जा रहा है।

Advertisment
Advertisment

राजनीति में एंट्री करने जा रहे हैं Virender Sehwag

Virender Sehwag - Anirudh Chaudhary
Virender Sehwag – Anirudh Chaudhary

दिग्गज भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के बारे में यह खबर तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है कि, ये राजनीति के मैदान में बल्लेबाजी के लिए उतरने जा रहे हैं। लेकिन इस बात का कोई औचित्य नहीं है, दरअसल बात यह है कि, वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने अपने एक पुराने परिचित के लिए हरियाणा चुनाव में प्रचार किया है और जनता से उनके लिए वोट की अपील की है।

पुराने साथी के सपोर्ट में उतरे नजफ़गढ़ के नवाब Virender Sehwag

तोशाम विधानसभा सीट से कांग्रेस ने अनिरुद्ध चौधरी (Anirudh Chaudhary) को अपना प्रत्याशी बनाया है। वीरू और अनिरुद्ध के बीच अच्छी दोस्ती है इसी वजह से वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने कांग्रेस प्रत्यासी अनिरुद्ध चौधरी के पक्ष में वोट करने के लिए तोशाम की जनता से गुजारिश की है। वीरेंद्र सहवाग ने जनता को यह भरोसा दिलाया है कि, अगर अनिरुद्ध चौधरी चुनाव जीतते हैं तो फिर ये कभी आप को किसी भी चीज की कमीं नहीं होने देंगे।

बीसीसीआई के पदाधिकारी रह चुके हैं Anirudh Chaudhary

तोशाम विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अनिरुद्ध चौधरी (Anirudh Chaudhary) का क्रिकेट से पुराना नाता रहा है, ये भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर के पद पर काम कर चुके हैं। इसके साथ ही ये बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी कई सालों तक निभा चुके हैं। इनके पिता रणबीर सिंह ने बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर रहते हुए कई सालों तक काम किया है।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – एक तीर 4 निशाने…बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की हवा टाइट कर दी, एक ही मैच में अर्धशतक, शतक, दोहरा शतक और तिहरा शतक भी बन गया

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...