Virender Sehwag
Virender Sehwag

जब भी क्रिकेट की दुनिया में सबसे खतरनाक खिलाड़ियों का जिक्र दिया जाएगा तो उस सूची में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का नाम टॉप पर होगा। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग अपनी आक्रामक शैली के लिए जाने जाते थे और यह पहले ही गेंद से विरोधी गेंदबाजों के लिए मुसीबत का सबब बन जाते थे। वीरेंद्र सहवाग के नाम क्रिकेट के मैदान में कई बड़े और छोटे रिकॉर्ड दर्ज हैं। अब क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वीरेंद्र सहवाग बतौर कॉमेंटेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट्स के तौर पर काम करते हैं।

Virender Sehwag के दोनों बेटे हैं क्रिकेटर

4,4,4,4,4,4,4,4… सहवाग के बेटे आर्यवीर ने पापा के तरह गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, 13 चौके ठोक जड़ डाले इतने रन 1

Advertisment
Advertisment

वीरेंद्र सहवाग के दो बेटे हैं बड़े बेटे का नाम आर्यवीर तो वहीं छोटे बेटे का नाम वेदांत सहवाग है। दोनों ही बेटे अपने पिता की तरह क्रिकेटर बनना चाहते हैं। अब इनके बड़े बेटे आर्यवीर ने तो प्रोफेशनल क्रिकेट में हिस्सा लेना शुरू कर दिया है और यह डॉमेस्टिक लेवल पर आगे ग्रुप टूर्नामेंट में दिल्ली की टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं। वीरेंद्र सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर सहवाग को विजय मर्चेंट ट्रॉफी में दिल्ली की टीम की तरफ से खेलते हुए देखा गया था। इस टूर्नामेंट में एक मैच के दौरान आर्यवीर ने बेहद ही शानदार बल्लेबाजी की थी।

पिता की तरह बेटे ने खेली आतिशी पारी

वीरेंद्र सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर सहवाग भी अपने पिता की तरह एक सलामी बल्लेबाज हैं और इन्होंने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए उत्तर प्रदेश के खिलाफ बेहद ही शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। आर्यवीर सहवाग ने इस मैच में कल 83 रन बनाए थे और इन 83 रनों में से इन्होंने 58 रन महज बाउंड्री के माध्यम से बनाए थे इस दौरान इन्होंने 10 चौके और तीन शानदार छक्के लगाए थे। आर्यवीर सहवाग कि इस पारी को देखने के बाद कहा जा रहा था कि इनमें उनके पिता की आक्रामक झलक दिखती है।

जल्द मिल सकता है भारतीय टीम में मौका

जब आर्यवीर सहवाग ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी की तो उसे वक्त सोशल मीडिया पर यह खबर आने लगी कि अब यह जल्द ही दिल्ली की मुख्य टीम में हिस्सा बनेंगे और इसके साथ ही इन्हें जल्द ही भारतीय टीम के लिए भी कंसीडर किया जाएगा। तारकेश दिया जा रहा था कि सहवाग भारतीय क्रिकेट के एक बड़े चेहरे रहे हैं और इसी वजह से उनके बेटे के चयन के ऊपर ज्यादा सोच विचार नहीं किया जाएगा ऐसी संभावनाएं थीं कि यह आगामी समय में जल्द ही अंदर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सरफ़राज़-पडीक्कल-जुरेल को मौका, तो CISF के जवान के बेटे का डेब्यू

Advertisment
Advertisment

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...