Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

4,4,4,4,4,4,4,4… सहवाग के बेटे आर्यवीर ने मचाया कोहराम, पापा के तरह गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, एक साथ 13 बाउंड्री जड़ ठोक डाले इतने रन

Virendra Sehwag

Virendra Sehwag: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) के बेटे आर्यवीर सहवाग का हाल ही में दिल्ली की सेलेक्शन कमेटी ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी ( Vinoo Mankad Trophy) के लिए दिल्ली की अंडर-19 टीम में सेलेक्शन हुआ है.

सहवाग के बेटे आर्यवीर ने हाल ही में खेले एक मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए मैदान पर कोहराम मचा दिया है. सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग अपनी उस पारी में 13 बाउंड्री की मदद से अपनी टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी करने का प्रदर्शन किया है.

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर आर्यवीर ने ठोके 83 रन

Virendra Sehwag

वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) के बेटे आर्यवीर सहवाग ने बीते वर्ष हुए विजय मर्चेंट ट्रॉफी में दिल्ली और यूपी के बीच हुए मुकाबले में उन्होंने 83 रन ठोके. उन्होंने अपनी इस पारी में आर्यवीर ने 10 चौके और 3 छक्के लगाए. अपनी इस 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी में आर्यवीर सहवाग (Aryaveer Sehwag) ने कमाल विरोधी टीम के गेंदबाजों की खूब कुटाई की. उन्होंने अपनी इस 83 रनों की पारी में 58 रन केवल बाउंड्री से ही लगाए थे.

आर्यवीर सहवाग दिल्ली की टीम का करेंगे प्रतिनिधित्व

 

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) के बड़े आर्यवीर सहवाग को दिल्ली की अंडर 19 टीम में सेलेक्शन हुए है. साल 2024-25 के डोमेस्टिक सीजन में आर्यवीर सहवाग वीनू मांकड़ ट्रॉफी ( Vinoo Mankad Trophy) वनडे टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे.

वीनू मांकड़ टूर्नामेंट की शुरुआत की बात करें तो यह टूर्नामेंट 4 अक्टूबर से पांडिचेरी में शुरू होगा. दिल्ली की टीम के लिए वीनू मांकड़ ट्रॉफी ( Vinoo Mankad Trophy) में आर्यवीर सहवाग पहले दो लीग स्टेज के मुकाबले खेलते हुए नजर आएंगे.

 

दिल्ली अंडर-19 टीम की स्क्वाड

प्रणव पंत (कप्तान), सार्थक राय (उपकप्तान), आर्यवीर सहवाग, आदित्य कुमार, धनंजय सिंह, आदित्य भंडारी, लक्ष्य सांगवान, अतुल्य पांडे, दक्ष दराल (विकेटकीपर), वंश जेटली (विकेटकीपर), सक्षम गहलोत, ध्रुव कुमार चुम्बक, अमन चौधरी, शांतनु यादव, शुभम दुबे, दिव्यांशु रावत, उद्धव मोहन, लक्ष्मण और परीक्षित सेहरावत

यह भी पढ़े: लखनऊ सुपर जायंट ने किया अपने नए कप्तान का ऐलान! संन्यास के कागार पर खड़े दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!