Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,4,4,4,4…’, बाप शेर, तो बेटा सवा शेर, घरेलू क्रिकेट में सहवाग के बेटे का जलवा, गेंदबाजों को नाच नचवाते हुए खेली 297 रन की पारी

Virendra Sehwag

Virendra Sehwag: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) को उनकी तूफानी पारी के लिए आज भी क्रिकेट समर्थकों के बीच में याद किया जाता है. वीरेंद्र सहवाग ने बेटे आर्यवीर सहवाग ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू किया है.

जिसके बाद अब वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) की तरह उनके बेटे आर्यवीर सहवाग भी अपने बल्ले से जलवा बिखेरते हुए नजर आ रहे है. आर्यवीर सहवाग ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में विरोधी गेंदबाजों को नाच नाचते हुए 297 रनों की पारी खेली है.

दिल्ली से खेलते हुए आर्यवीर सहवाग ने खेली 297 रनों की पारी

Virendra Sehwag

वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) के बड़े बेटे आर्यवीर सहवाग इस समय अंडर 19 लेवल पर होने वाले रेड बॉल टूर्नामेंट कूच बिहार ट्रॉफी में दिल्ली से खेल रहे है. मेघालय और दिल्ली के बीच में जारी मुकाबले में आर्यवीर सहवाग ने टीम के लिए ओपनिंग करते हुए 297 रनों की पारी खेली है.

आर्यवीर सहवाग (Aaryavir Sehwag) ने इस दौरान अपनी पारी में 51 चौके और 3 छक्के लगाए. इस पारी के दौरान आर्यवीर सहवाग ने 96 की शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. जिस कारण से क्रिकेट समर्थकों की आर्यवीर सहवाग की पारी में वीरेंद्र सहवाग की झलक देखने को मिली.

आर्यवीर सहवाग ने मात्र 54 गेंदों पर ठोके 222 रन

आर्यवीर सहवाग (Aaryavir Sehwag) ने अपनी इस 297 रनों की पारी के दौरान 51 चौके और 3 छक्के लगाए. आर्यवीर सहवाग ने इस दौरान बाउंड्री की मदद से मात्र 54 गेंदों पर 222 रन ठोक दिए है. आर्यवीर सहवाग ने अपनी इस पारी में मेघालय के गेंदबाजों को मैदान के चारो तरफ खूब शॉट लगाए. जिस कारण से मेघालय (Meghalaya) के गेंदबाज आर्यवीर सहवाग के सामने बेबस नजर आए.

रणजी ट्रॉफी में भी मिल सकता है खेलने का मौका

अगर आर्यवीर सहवाग (Aaryavir Sehwag) मौजूदा समय में जारी कूच बिहार ट्रॉफी में कुछ और मुकाबलो में कमाल की बल्लेबाजी करने का प्रदर्शन करते है तो ऐसे में दिल्ली क्रिकेट संघ उन्हें रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) के बचे हुए मुकाबलो के लिए टीम स्क्वॉड में शामिल कर सकती है. अगर ऐसा होता है आर्यवीर सहवाग आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन से पहले घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की तरफ से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते है.

यह भी पढ़े: विराट कोहली पर गिरा मुसीबतों का पहाड़, बॉर्डर-गावस्कर के अंतिम 4 टेस्ट से बाहर, तगड़े रिप्लेसमेंट का भी हुआ ऐलान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!