VVS Laxman

VVS Laxman: भारतीय टीम अब जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथा टी20 मुकाबला खेलने उतरेगी। 13 जुलाई को हरारे में इसका आयोजन किया जाएगा। फिलहाल श्रृंखला में टीम इंडिया 2-1 से आगे है। ऐसे में इस टीम की कोशिश अगला मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने की होगी।

हालांकि उससे पूर्व अंतरिम कोच वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड में कुछ अहम बदलाव किए हैं। 4 खिलाड़ियों को टीम से निकालकर उन्हें भारत रवाना कर दिया। आइए विस्तार से जान लेते हैं आखिर हम किन प्लेयर्स की बात कर रहे हैं।

VVS Laxman ने इन 4 को दिखाया बाहर का रास्ता

VVS Laxman

वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया का कोच बनकर गए हैं। उनके मार्गदर्शन में टीम इंडिया (Team India) ने पांच टी20 मैचों की सीरीज में दो मुकाबले जीत लिए हैं। एक मैच जीतकर भारतीय टीम श्रृंखला अपने नाम कर लेगी।

हालांकि अगले मुकाबले से पूर्व स्क्वॉड में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं। ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी जो चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए। उनके अलावा तेज गेंदबाज हर्षित राणा, बाएं हाथ के बल्लेबाज साईं सुदर्शन और विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा की छुट्टी कर दी गई है।

इन खिलाड़ियों को किया स्क्वॉड में शामिल

जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे टी20 मैच से पूर्व टीम इंडिया के स्क्वॉड में जो बदलाव किए गए हैं, उसके अनुसार नीतीश कुमार रेड्डी के स्थान पर शिवम दुबे, साईं सुदर्शन के स्थान पर यशस्वी जयसवाल, जितेश शर्मा की जगह संजू सैमसन को मौका मिला है। ये तीनों प्लेयर तीसरा टी20 मुकाबला भी खेले थे। वहीं 4 प्लेयर जो बाहर हुए हैं, वह अपने वतन लौट गए हैं।

इस दिन भारत खेलेगा अपना अगला मुकाबला

टीम इंडिया अब 13 जुलाई को जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथा टी20 मुकाबला खेलने उतरेगी। हरारे का मैदान एक बार फिर आगामी मैच की मेजबानी करने वाला है। मुकाबला शाम 4.30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों की कोशिश इस मैच को जीतने की होगी। जहां एक तरफ भारतीय टीम इस मैच को जीत श्रृंखला अपने नाम करना चाहेगी, तो दूसरी तरफ मेजबान टीम जीत के साथ श्रृंखला 2-2 से बराबर करने को देखेगी।

जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी दो मैचों के लिए भारत का स्क्वॉड:

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, खलील अहमद, तुषार देशपांडे।

 

यह भी पढ़ें: टुकड़ों-टुकड़ों में बंटी पाकिस्तान क्रिकेट टीम, बाबर-शाहीन के बीच हुई भयंकर लड़ाई, तेज गेंदबाज ने अपने कप्तान को सरेआम कोहनी से मारा