टीम इंडिया (Team India) को 8 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है और इस सीरीज के लिए चयनकर्ताओं के द्वारा स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जल्द से जल्द उड़ान भरते हुए दिखाई देगी।
लेकिन मजेदार बात यह है कि, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के साथ मौजूद कोच गौतम गंभीर उड़ान नहीं भरेंगे। इस खबर को
सुनने के बाद समर्थक बेहद ही उत्सुक हो गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इनकी जगह पर दूसरे दिग्गज को भारतीय टीम के साथ कोच के तौर पर भेजा जा सकता है।
इस वजह से गौतम गंभीर नहीं करेंगे Team India के साथ ट्रैवल
टीम इंडिया (Team India) को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है और इस सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरते हुए दिखाई दे सकती है। ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया के साथ गौतम गंभीर और उनकी मैनेजमेंट कोचिंग की जिम्मेदारी को निभाते हुए दिखाई देंगे। इसी वजह से ये अफ्रीका के दौरे पर टीम इंडिया में के साथ ट्रैवल नहीं कर पाएंगे।
वीवीएस लक्ष्मण करेंगे Team India की कोचिंग

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा यह ऐलान कर दिया गया है कि, दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर नेशनल क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के कोच की भूमिका को निभाते हुए दिखाई देंगे। वीवीएस लक्ष्मण ने इसके पहले भी कई मर्तबा भारतीय टीम को कोचिंग दी है और बतौर कोच इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है।
हालांकि जब राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हुआ था तो यह खबर आई थी कि, अब वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के मुख्य कोच नियुक्त होंगे। लेकिन इन्होंने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, आवेश खान, यश दयाल।
इसे भी पढ़ें – दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे खेलेगी टीम इंडिया, 4 कीपर्स के साथ 8 ऑलराउंडर्स को मौका, अभिषेक शर्मा नए उपकप्तान