गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोचिंग कार्याल में टीम इंडिया का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है। एक ओर जहां टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया ने लगातार 2 शृंखलाएं जीत ली हैं तो वहीं ओडीआई में हार का स्वाद चखना पड़ा है। पर जब बात टेस्ट क्रिकेट की हो तो गंभीर का बतौर कोच प्रदर्शन निम्न दर्जे का रहा है। 12 सालों में पहली बार टीम इंडिया को घरेलू सरजमीं पर हार का सामना करना पड़ा है। इसी वजह से अब खबरें आई हैं कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें कोच के पद से हटाने के बारे में विचार कर लिया है। इनकी जगह पर दूसरे दिग्गज को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
Gautam Gambhir ने मला भारतीय टीम के मुंह पर कालिख
टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) मीडिया के सामने बड़ी-बड़ी बयानबाजी करने के लिए जाने जाते हैं और जब बात जमीनी हकीकत की हो तो ये पूरी तरह से बेअसर साबित हुए हैं। गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-3 से करारी शिकस्त हासिल की है। इसी वजह से अब गौतम गंभीर को खेल प्रेमियों के द्वारा लगातार ट्रोल किया जा रहा है। कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि, गौतम गंभीर भारतीय टीम के लिए अगले ग्रेग चैपल साबित होने जा रहे हैं।
ये दिग्गज करेगा Gautam Gambhir को रिप्लेस
टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बारे में यह खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें अब टेस्ट क्रिकेट से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, अब इनकी जगह पर मैनेजमेंट के द्वारा नेशनल क्रिकेट अकादमी प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण को टेस्ट क्रिकेट में कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। वीवीएस लक्ष्मण ने इसके पहले भी कई मर्तबा टीम इंडिया के कोचिंग की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है।
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं वीवीएस लक्ष्मण
नेशनल क्रिकेट अकादमी प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर हैं और इस दौरे पर बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें मुख्य कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। टीम इंडिया के मुख्य कोच की अनुपस्थिति में नेशनल क्रिकेट अकादमी प्रमुख को ही मैनेजमेंट वैकल्पिक कोच की भूमिका को सौंपती है। जब राहुल द्रविड़ कोच थे तब भी लक्ष्मण को मैनेजमेंट के द्वारा मौके दिए जाते थे।