Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

W,W,W,W,W…… वनडे में बांग्लादेश ने करवाई अपनी थू-थू! 41 रन पर बांग्लादेश ऑल OUT! विरोधी गेंदबाज़ों ने मचाई तबाही

W, W, W, W, W...... Bangladesh humiliated themselves in the ODI! Bangladesh all out for 41 runs! The opposing bowlers wreaked havoc!

बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) को एशिया की वन ऑफ द बेस्ट टीम्स में गिना जाता है, क्योंकि यह टीम कभी भी किसी भी बड़ी टीम को मात देने में सक्षम है। लेकिन आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम इस टीम के एक ऐसे मैच के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें इसने इतना खराब प्रदर्शन किया कि किसी को यकीन ही नहीं हो सका। यह टीम महज 41 रनों पर ऑल आउट हो गई और 200 से अधिक रनों के अंतर से मुकाबला हार गई।

201 रन से हारी Bangladesh Cricket Team

Bangladesh Cricket Team
Bangladesh Cricket Team

दरअसल, हम जिस मैच की बात कर रहे हैं यह मैच हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि 2008 अंडर-19 वर्ल्ड कप (2008 Under-19 World Cup) का है, जिसके दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बांग्लादेशी टीम 41 रनों पर ऑल आउट होकर 201 रनों से मुकाबला गंवा बैठी थी। यह मैच बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था। इस मैच में साउथ अफ्रीका के वेन पार्नेल के आगे बांग्लादेश ने घुटने टेक दिए थे।

सिर्फ 41 रनों पर सिमट गई थी बांग्लादेश टीम

S Africa U19 vs BAN Under-19, 2nd Quarter-Final at Kuala Lumpur, Feb 24 2008 Scorecard
S Africa U19 vs BAN Under-19, 2nd Quarter-Final at Kuala Lumpur, Feb 24 2008 Scorecard

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2008 में 24 फरवरी को दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की टक्कर हुई। इस दौरान साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 243 रनों का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश टीम (Bangladesh Cricket Team) सिर्फ 41 रनों पर ढेर हो गई।

इस दौरान बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के युवा खिलाड़ियों में पांच ने खाता तक नहीं खोला। वहीं सिर्फ एक खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा तक टच कर सका और वो थे नासिर हुसैनम जिन्होंने 17 रन बनाए। बांग्लादेश टीम 11.4 ओवर में ही ऑल आउट हो गई और 63 मिनट के अंदर बांग्लादेश की पारी सिमट गई। इस दौरान विरोधी टीम की ओर से वेन पार्नेल ने सबसे ज्यादा 6 विकेट, ओबस पिएनार ने दो विकेट और मैथ्यू अर्नोल्ड ने एक सफलता अर्जित की।

यह भी पढ़ें: राइजिंग एशिया कप के लिए टीम इंडिया के हेड कोच का नाम आया सामने, गंभीर का बेस्ट फ्रेंड COACH बनकर जायेगा कतर

कुछ ऐसा रहा था मैच

साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच हुए इस मैच की बात करें तो इसमें टॉस गिरा बांग्लादेश के पक्ष में और बांग्लादेश ने पहले फील्डिंग का फैसला किया, जो कि उनके लिए कुछ खास सही नहीं रहा। चूंकि विरोधी टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 242 रन बना डाले। इस दौरान कप्तान ने कप्तानी पारी खेली। वेन पार्नेल ने सबसे अधिक 57 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से रुबेल हुसैन और सुभाषिस रॉय दो-दो विकेट लेने में कामयाब हुए।

रन चेस के लिए उतरी बांग्लादेशी टीम (Bangladesh Cricket Team) पहले ही ओवर में दो विकेट गंवा बैठी और इस टीम ने 5 रन के स्कोर पर ही अपना तीसरा विकेट गंवा दिया। ऐसे लगातार विकेट गिरते गए और टीम 41 रनों पर ढेर हो गई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच वेन पार्नेल ही रहे, क्योंकि उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से कहर ढाया।

FAQs

2008 का अंडर 19 वर्ल्ड कप किसने जीता था?

2008 का अंडर 19 वर्ल्ड कप भारतीय टीम ने जीता था।

यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट के लिए 15-15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, गिल, सूर्या, रिंकू, सिराज, साई, जडेजा, तिलक…..

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!