अपने देश के लिए खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है, लेकिन ये सपना हर किसी का पूरा नहीं हो पता। हर कोई आने देश के लिए नहीं खेल पाता। ऐसा ही कुछ हुआ है ऑस्ट्रेलिया (Australia) के एक खिलाड़ी के साथ। इस खिलाड़ी ने काफी लंबे समय तक अपने बारी का इंतज़ार किया लेकिन जब ऑस्ट्रेलिया की टीम से इस खिलाड़ी को कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिल पाया, तो इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड में खेलने का कड़ा फैसला ले लिया। आइए जानते हैं कि कौन है ऑस्ट्रेलिया का वो खिलाड़ी जिसनें अपने देश की जगह इंग्लैंड जानें का फैसला किया।
नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलेंगे हैरी कॉनवे
ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक से बढ़ कर एक धाकड़ खिलाड़ी हैं। इस टीम में गेंदबाजों से लेकर बल्लेबाजों की एक लंबी सूची है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में कई ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो डमेस्टिक में तो तगड़ा प्रदर्शन कर रहे लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम में उन्हे मौका नहीं मिल पा रहा है। इन्ही में से एक खिलाड़ी हैं हैरी कॉनवे। हैरी को अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है। ऐसे में उन्होंने काउंटी क्लब क्रिकेट में नॉर्थम्पटनशायर के साथ दो मैचों का करार किया है।
Conway’s coming to the County. 🏵️
We’re pleased to announce that Australian seamer Harry Conway will join the Club for four @CountyChamp fixtures in May. 💪
Read more 👉 https://t.co/VWhXehpZAd pic.twitter.com/37pXJ10DeY
— Northamptonshire CCC (@NorthantsCCC) March 21, 2025
कैसे हैं हैरी के आँकड़ें
बता दें ऐसा पहली बार होगा जब हैरी काउंटी क्रिकेट के लिए मुकाबला खेलेंगे। हैरी मई में होने वाले मुक़ाबलें में खेलेंगे। उनका पहला मुकाबला 2 मई को खेल जाएगा। गौरतलब हो कि टीम इंडिया से भी पृथ्वी शॉ इसी टीम के लिए मुकाबला खेल चुके हैं। वहीं अगर हम हैरी के आंकड़ों को देखें तो उन्होंने 2.65 की एकोनॉमी से गेंद फेकते हुए 119 विकेट चटकाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक उन्होंने 46 मुकाबले खेले हैं।
लिस्ट ए और टी 20 में भी उनके आँकड़ें शानदार हैं। लिस्ट ए में हैरी ने कुल 22 मुकाबले खेले हैं इस दौरान उन्होंने 5.58 की एकोनॉमी से गेंद फेकते हुए 28 विकेट चटकाए हैं। वहीं टी 20 में उन्होंने 28 मुकाबले खेलते हुए 8.66 की एकोनॉमी से गेंद फेकते हुए 20 विकेट चटकाए हैं। अब देखने वाली बात होगी की काउंटी क्रिकेट में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।
ये भी पढ़ें : 44173 रन, 53 शतक, 171 अर्धशतक, IPL 2025 में अचानक हुई इस दिग्गज की एंट्री, इस टीम में हुए शामिल