Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ये खेल था या खिलवाड़! Shreyas Iyer की टीम ना करती ये 3 गलती, तो पक्का जाती पंजाब

Was this a game or a prank? If Shreyas Iyer's team had not made these 3 mistakes, they would have definitely won Punjab

Shreyas Iyer: सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत लिया है। हैदराबाद की टीम ने आईपीएल इतिहास के सबसे बेहतरीन रन चैस में से एक करके यह मैच अपने नाम कर लिया है।

आईपीएल 2024 की फाइनल सनराइजर्स हैदराबाद में 8 विकटों से मुकाबले को जीत लिया है। एसआरएच की यह इस सीजन की दूसरी जीत है। वहीं पंजाब किंग्स को दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। तो आइए जानते हैं कि इस मैच में पंजाब के हार के कारण क्या रहे।

पंजाब किंग्स को मिली दूसरी हार

punjab kings

बता दें कि इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए थे। इस दौरान इसके कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने सबसे अधिक 82 रन की पारी खेली थी। इस मैच में हैदराबाद की ओर से हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए।

रन चेस करने आई हैदराबाद की शुरुआत काफी शानदार रही और यह टीम लगातार बाउंड्री पर बाउंड्री जड़ते रही। इसने 18.3 ओवर्स में दो विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस दौरान अभिषेक शर्मा ने 141 रन की ऐतिहासिक पारी खेली।

इन कारणों की वजह से हारी पंजाब किंग्स

इस मैच में पंजाब किंग्स की हार का सबसे बड़ा कारण इस टीम की फील्डिंग रही। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम उस स्तर की फील्डिंग नहीं कर पाई, जिस स्तर की करनी चाहिए थी। इस टीम ने जब अभिषेक शर्मा का कैच ड्रॉप किया तो वह मैच 56 रन के स्कोर पर थे। अगर यह टीम उनका कैच ले लेती तो शायद यह नतीजा कुछ और होता।

कोई रणनीति नहीं बन पा रहे थे Shreyas Iyer

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों की दमदार बल्लेबाजी को देख इस टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पूरी तरह से खोए-खोए नजर आए। उन्होंने इस मैच में 5-6 नहीं बल्कि पूरे आठ खिलाड़ियों से गेंदबाजी कराई। मगर कोई भी उस तरह का इंपैक्ट नहीं डाल सका। श्रेयस गेंदबाजों को सही से रोटेट नहीं कर सके।

टॉस जीतकर गलत फैसला

इस मैच में इस टीम की हार का एक और कारण टॉस जीतकर गलत फैसला रहा। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और बल्लेबाजी के दौरान गेंद थोड़ी रुक कर आ रही थी। मगर दूसरी पारी में डीयू आने की वजह से बल्लेबाजी आसान हो गई। ऐसे में अगर वह पहले बल्लेबाजी न करके दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते तो नतीजा उनके फेवर में रहता।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6..’, अकेला Abhishek Sharma पूरे पंजाब पर भारी, शतकवीर बन तोड़ी Iyer के टीम की अकड़, हैदराबाद ने 8 विकेट से बुरी तरह हराया

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!