Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

घमंड में मर्यादाओं की सारी सीमा लांघ गए वाशिंगटन सुंदर, फैंस के साथ दुर्व्यवहार करते हुए VIDEO वायरल

घमंड में मर्यादाओं की सारी सीमा लांघ गए Washington Sundar, फैंस के साथ दुर्व्यवहार करते हुए VIDEO वायरल

Washington Sundar Viral Video: भारत में क्रिकेट का क्रेज काफी ज्यादा है और इसी वजह से यहां पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है। फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी को देखने और उनके साथ तस्वीर खिंचवाने व ऑटोग्राफ लेने के लिए किसी भी हद से गुजर जाते हैं। कई बार भारतीय खिलाड़ी फैंस की डिमांड पूरी भी कर देते हैं, जिससे वो काफी खुश हो जाते हैं।

हालांकि, कई बार ऐसा नहीं हो पता तो खिलाड़ियों को निशाना बना लिया जाता है। कुछ ऐसा ही टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के साथ देखने को मिल रहा है, जिन पर फैंस के साथ बुरा व्यवहार करने का आरोप लगाया जा रहा है।

वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के ऊपर लगा फैंस के साथ दुर्व्यवहार का आरोप

घमंड में मर्यादाओं की सारी सीमा लांघ गए Washington Sundar, फैंस के साथ दुर्व्यवहार करते हुए VIDEO वायरल

दरअसल, टीम इंडिया के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने होटल के कमरे से निकलकर बाहर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान सुंदर से कुछ फैंस ऑटोग्राफ लेने के लिए आते हैं और एक शख्स उनके साथ सेल्फी भी लेने का प्रयास करता है लेकिन यह स्टार खिलाड़ी सभी को नजरअंदाज करता हुआ आगे बढ़ता जाता है और फिर आखिरी में वापस लौट जाता है।

आप भी देखें वीडियो: 

इस वीडियो के सामने आने के बाद से काफी सारे सोशल मीडिया यूजर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को घमंडी कह रहे हैं और उनके इस व्यवहार की आलोचना भी कर रहे हैं। वहीं, कुछ ने उनका बचाव भी किया है और फैंस को प्राइवेसी का सम्मान करने की सलाह भी दी।

न्यूजीलैंड T20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप के लिए वाशिंगटन सुंदर पर चयनकर्ताओं ने दिखाया भरोसा

स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का करियर पिछले एक साल से ट्रैक पर आ गया है। अब वो तीनों ही फॉर्मेट में चुने जा रहे हैं और इसकी बड़ी वजह उनके प्रदर्शन के साथ-साथ टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का समर्थन भी है। गंभीर को मल्टी स्किल वाले खिलाड़ी काफी पसंद आते हैं और शायद यही कारण है कि सुंदर को न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के साथ-साथ टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भी चुना गया है, जो भारत और श्रीलंका की मेजबानी में 7 फरवरी से 8 मार्च तक खेला जाएगा।

भारतीय परिस्थितियों में स्पिनर्स की भूमिका काफी अहम रहेगी। इसी वजह से वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। सुंदर की खासियत है कि वो बड़े हिट भी आसानी से लगा लेते हैं और इसका फायदा लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी के समय मिल सकता है।

FAQs

वाशिंगटन सुंदर किस तरह के खिलाड़ी हैं?
ऑलराउंडर
भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर अब कब किस सीरीज में खेलते नजर आएंगे?
न्यूजीलैंड टी20 सीरीज

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ODI सीरीज के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन, इन्ही 11 खिलाड़ियों के साथ कोच गंभीर मैदान पर उतर सकते

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!