Team India: 19 फरवरी से शुरू होने जा रहे 2025 चैंपियंस ट्रॉफी (2025 Champions Trophy) के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने बीते महीने ही टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया था। बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है और उसमें इस समय वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) को शामिल नहीं किया गया है।
लेकिन हालियां जानकारी के अनुसार उनकी टीम इंडिया (Team India) में एंट्री हो सकती है और वाशिंगटन सुन्दर (Washington Sundar) ड्राप हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की अंतिम 15 सदस्यीय स्क्वॉड कैसी हो सकती है।
वरुण चक्रवर्ती की हो सकती है Team India में एंट्री
बता दें कि वरुण चक्रवर्ती बीते कुछ समय से भारत के लिए टी20 क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं, जिस वजह से बीसीसीआई ने उन्हें इंग्लैंड वनडे सीरीज (India vs England Odi Series) के लिए टीम इंडिया (Team India) में शामिल कर लिया है। ऐसे में अब उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है और उनके टीम में शामिल होने के चलते वाशिंगटन सुन्दर को ड्राप किया जा सकता है।
वाशिंगटन सुन्दर हो सकते हैं बाहर
मालूम हो कि वाशिंगटन सुन्दर का हालिया फॉर्म कुछ ख़ास नहीं रहा है। इसके अलावा मौजूदा स्क्वॉड में पहले से ही दो स्पिन ऑल राउंडर मौजूदा हैं। इस वजह से वाशिंगटन सुन्दर की बली चढ़ाई जा सकती है और वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया जा सकता है।
ज्ञात हो कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई 12 फरवरी तक टीम में बदलाव कर सकती है।चूंकि आईसीसी ने टीम में बदलाव की अंतिम तिथि 12 फरवरी निर्धारित की है। इस चैंपियंस ट्रॉफी भारतीय क्रिकेट टीम को अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ खेलना है, जोकि दुबई में खेला जाएगा।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की अंतिम 15 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जड़ेजा।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई फैंस को बड़ा झटका, मार्कस स्टोइनिस ने किया संन्यास का ऐलान