Adelaide Test: भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला भारत के पक्ष में रहा। सीरीज के दूसरा टेस्ट एडिलेड (Adelaide Test) में 06 दिसंबर से खेला जाना है, जिसके लिए टीम ने अभी से रणनीति बनाना शुरु कर दिया है। इसी बीच ऐसी संभावना जताई जा रहा है कि ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम में किसी और खिलाड़ी को टीम में जगह मिल सकती है।
Adelaide Test वाशिंगटन सुंदर हो सकते हैं बाहर
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेलना है इस टेस्ट मैच के लिए ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को टीम से बाहर किया जा सकता है। बता दें कि सुंदर पर्थ टेस्ट में अपना कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से ही निराश किया है। जिस कारण उनका एडिलेड टेस्ट से बाहर जाना लगभग तय माना जा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुंदर का रिकॉर्ड
बात करें भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर के ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड की तो वह निराशाजनक है। सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक महज 2 मुकबाले ही खेला है। सुंदर ऑस्ट्रेलिया में उतने किफायती साबित नहीं होते हैं जितना उनसे उम्मीद की जाती है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 2 टेस्ट की 4 पारियों में कुल 6 (3 & 1, 0 & 2) विकेट ही लिए हैं। यही कारण है कि उन्हें एडिलेड टेस्ट से बाहर किया जा सकता है।
ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस
अगर ऑलराउंड वाशिंगट सुंदर को टीम दूसरे टेस्ट से बाहर किया जाता है तो उनकी जगह टीम में अक्षर पटेल को भारत से बुलावा भेजा सकता है। वह इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया आ सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्षर पटेल का बल्लेबाजी औसत शानदार है। बता दें कि अक्षर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 88.00 की औसत से 264 रन बनाए हैं।
Adelaide Test के लिए संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नितीश रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।