मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj): ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच मेलबर्न के मैदान पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। मेलबर्न टेस्ट मैच में अभी भी तीनों नतीजे आने की संभावना है। क्योंकि, चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 333 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।
जबकि पिच को देखते हुए यह स्कोर भारतीय टीम चेस कर सकती है। मेलबर्न टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहममद सिराज (Mohammed Siraj) ने शानदार गेंदबाजी की। वहीं, इस दौरान सिराज और स्टीव स्मिथ के बीच गर्मा-गरमी देखने को मिली।
Mohammed Siraj ने कराया क्राउड को चुप
ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर जब भी क्रिकेट मुकाबला खेला जाता है तो वहां मेजबान टीम के दर्शक दूसरी टीम को जमकर ट्रोल करते हैं। कुछ ऐसा ही हमें मेलबर्न के मैदान पर भी देखने को मिला। एक समय पर ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले में बहुत आगे चल रही थी। लेकिन टीम इंडिया ने वापसी की और मुकाबला को बराबरी पर खड़ा कर दिया है।
जबकि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज ने स्टीव स्मिथ को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराने के बाद मुँह पर ऊँगली रखकर दर्शकों को चुप रहने को कहा। जबकि स्मिथ भी आउट होने से पहले सिराज को ऊँगली दिखाकर चुप रखने की नसीहत दे रहे थे।
यहां देखें Video:
How’s the chirp out in the middle? 🤫#AUSvIND pic.twitter.com/Ttugiv9Dmy
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 29, 2024
सिराज ने झटके 3 विकेट
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मुकाबले में मोहम्मद सिराज की पहली पारी में गेंदबाजी बेहद ही खराब रही थी और उन्होंने 23 ओवर में 122 रन लुटा दिए थे और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला था। लेकिन दूसरी पारी में सिराज ने शानदार गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया टीम के 3 बड़े बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा। सिराज ने दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ और मार्नास लाबुसेन को आउट किया। दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज ने 22 ओवर में 4 मेडेन डालें और 66 रन देकर 3 विकेट झटके।
ऑस्ट्रेलिया ने ली 333 रनों की बढ़त
बात करें अगर, मेलबर्न टेस्ट मुकाबले की तो चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन बना ली है। जबकि अब कंगारू टीम के पास 333 रनों की बढ़त भी हो गई है। लेकिन अब टीम इंडिया पांचवे दिन पहले 10 मिनट के अंदर ही ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट करना चाहेगी और जीत के लिए खेलना चाहेगी।