सूर्यकुमार: भारतीय टीम 8 नवंबर से 4 मैचों की टी20 सीरीज साउथ अफ्रीका के साथ खेल रही है। इस टी20 सीरीज में अबतक 3 मुकाबले खेले जा चुकें हैं। सीरीज का तीसरा मुकाबला सेंचूरियन के मैदान पर खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की। तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग 11 में युवा खिलाड़ी रमनदीप सिंह को डेब्यू का मौका दिया।
हालांकि, भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार और कार्यवाहक हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण साउथ अफ्रीका दौरे पर पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा के चहेते खिलाड़ी को बिल्कुल भी भाव नहीं दे रहें हैं और प्लेइंग 11 में इस खिलाड़ी को मौका नहीं दिया जा रहा है।
सूर्यकुमार इस खिलाड़ी को नहीं दे रहे मौका!
बता दें कि, भारतीय टीम अभी साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। भारत से अफ्रीका करीब 7297 किलोमीटर दूर है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। जिसमें टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा का भी नाम शामिल है।
हालांकि, अबतक खेले गए पहले 3 मैचों में जितेश शर्मा को प्लेइंग 11 में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मौका नहीं दिया है। जिसके चलते अभी तक इस सीरीज में जितेश शर्मा वाटरबॉय का काम करते हुए नजर आए हैं।
पंजाब किंग्स के रह चुकें हैं हिस्सा
आईपीएल में पंजाब किंग्स टीम की तरफ से जितेश शर्मा ने कई साल क्रिकेट खेला है। जिसके चलते पंजाब टीम की मालकिन प्रीति जिंटा इस विकेटकीपर बल्लेबाज को अपना चहेता खिलाड़ी मानती हैं। आईपीएल 2023 में जितेश शर्मा का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था।
जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली थी। हालांकि, आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स ने जितेश शर्मा को अपनी टीम में रिटेन नहीं किया है। जिसके चलते अब आईपीएल मेगा ऑक्शन में जितेश शर्मा के ऊपर बड़ी बोली लग सकती है।
कुछ ऐसा रहा टी20 में प्रदर्शन
बात करें अगर, जितेश शर्मा के टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन की तो उन्होंने अबतक टीम इंडिया के लिए 9 टी20 मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उनके नाम 147 की स्ट्राइक रेट से 100 रन हैं। जितेश शर्मा को अबतक केवल 7 पारियों में ही बल्लेबाजी करने का मौका मिला है। जबकि जितेश शर्मा ने आईपीएल के 40 मैचों में 151 की स्ट्राइक रेट से 730 रन बना चुकें हैं।