Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

“हमने सबसे बेस्ट बोलिंग की….”RCB से लगातार दो मैच हारकर चकराया Riyan Parag का माथा, हार के बावजूद की अपनी तारीफ़

"We bowled the best...." Riyan Parag was shocked after losing two consecutive matches to RCB, praised himself despite the defeat

Riyan Parag: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के खिलाफ दो मुकाबले खेले और दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा। आईपीएल 2025 में 24 अप्रैल को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों की टक्कर हुई। इस मैच में आरआर को 11 रनों से हार मिली।

इसके हार का कारण इसके गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों रहे। लेकिन तब भी इसके कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है कि उनकी टीम ने खराब गेंदबाजी की। आरसीबी से दो मैच हारने के बाद भी उन्होंने अपने टीम की तारीफ की, जिसे सुन सभी थोड़ा हैरान हैं। तो आइए जानते हैं कि पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने क्या कुछ कहा।

Riyan Parag ने कही ये बात

Riyan Parag

राजस्थान रॉयल्स के मौजूदा कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान अपने टीम की गेंदबाजी की तारीफ़ करते हुए कहा, हमने गेंद से बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे लगा कि यह 210-215 रन का विकेट था, हमने उन्हें बहुत अच्छे से रोका। अपनी पारी के आधे समय में हम ड्राइविंग सीट पर थे।

इसके बाद बैटिंग को लेकर उन्होंने कहा, हमें खुद को दोषी मानना ​​चाहिए। स्पिनरों के खिलाफ पर्याप्त इंटेंट नहीं दिखाया। सपोर्ट स्टाफ ने हमें बहुत स्वतंत्रता दी है और यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम आगे बढ़ें और उस स्वतंत्रता को दिखाएं और खुलकर खेलें। यह एक ऐसा टूर्नामेंट है, जहां अगर आप थोड़ी सी भी गलती करते हैं, तो आपको इसकी कीमत चुकानी पड़ती है।

अब हमें अपनी इज्जत बचानी होगी

रियान पराग (Riyan Parag) ने कहा हमें अब सम्मान के लिए खेलना होगा। बहुत सारे प्रशंसक हैं जो हमारा समर्थन करते हैं। बहुत सारे लोग हैं जो हमारे लिए कड़ी मेहनत करते हैं ताकि हम यहां आकर इस तरह के टूर्नामेंट में खेल सकें। हमें उनके लिए यह करना होगा। इस खेल को खेलने और इस फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के लिए बहुत आभारी और सम्मानित महसूस कर रहा हूं और अगली बार जब हम खेलेंगे तो हमें यह दिखाना होगा। मालूम हो कि इस सीजन इस टीम को 9 में से 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

कुछ ऐसा है मैच का हाल

इस मैच की बात करें तो इसमें आरसीबी ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर्स में 205-5 रन बनाए थे। इस दौरान विराट कोहली ने सबसे अधिक 70 रन की पारी खेली। आरआर की ओर से संदीप शर्मा दो विकेट लेने में कामयाब रहे।

206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत काफी अच्छी रही। मगर बीच के ओवर्स में बल्लेबाजों ने अच्छा खेल नहीं दिखाया, जिस वजह से अंत में यह टीम 194-9 रन ही बना सकी और 11 रनों से मुकाबला गंवा दिया। आरआर की ओर से यशस्वी जायसवाल ने सबसे अधिक 49 रन बनाए। वहीं आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड ने 4 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के साथ 18 सालों के बाद घटा गजब का संयोग तो विराट कोहली ने खास मुकाम को किया अपने नाम, RCB vs RR मैच में बने कुल 15 रिकॉर्ड्स

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!