Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

‘टीम नहीं 2 लोगों से हारे..’, करारी शिकस्त के बाद अय्यर की आँखों में दिखे आंसू, तो जाने जीत के बाद क्या बोले पैट कमिंस

'We lost to 2 people, not the team..', tears were seen in Iyer's eyes after the crushing defeat, then know what Pat Cummins said after the victory

Pat Cummins: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया मैच अब समाप्त हो गया है। इस मैच को हैदराबाद की टीम ने आठ विकेट से जीत लिया है।

इस वजह से इस टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) काफी ज्यादा खुश हैं और उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बहुत कुछ बोला है। वहीं इस सीजन का अपना दूसरा मैच गंवाने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर बहुत दुखी हैं। उन्होंने भी पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में अपना दुख जाहिर किया है। तो आइए जानते हैं कि दोनों टीमों के कप्तानों ने क्या कुछ बोला है।

Pat Cummins की टीम ने दर्ज की एक और जीत

बता दें कि पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर एक दमदार जीत अर्जित की है। इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 245-6 रन बनाए थे और हैदराबाद को 246 रनों का टारगेट किया था। हैदराबाद की टीम ने 246 रनों के टारगेट को सिर्फ 18.3 ओवर में 247-2 रन बनाकर चेस कर लिया है। इस दौरान इसके ओर से अभिषेक शर्मा ने सबसे अधिक 141 रन की पारी खेली है। यह इस सीजन की इस टीम की दूसरी जीत है।

पैट कमिंस ने कही ये बात

Pat Cummins

अपना दूसरा मैच जीतकर पैट कमिंस ने कहा, कमाल है। यह हमारी शैली के अनुकूल है और हम जानते हैं कि हम जीतेंगे। यह एक अच्छा विकेट है और गेंद यहाँ उछाल लेती है। 10 से कम के किसी भी ओवर में आपको लगता है कि एक गेंदबाज के रूप में आपने बड़ी जीत हासिल कर ली है। यह पागलपन की बात है कि आप उस स्कोर का पीछा करते हुए अर्ध-आत्मविश्वास महसूस करते हैं।

श्रेयस अय्यर ने कही ये बात

अय्यर ने कहा मुझे लगता है कि ईमानदारी से कहूं तो यह एक शानदार स्कोर था। मुझे अभी भी हंसी आ रही है कि उन्होंने 2 ओवर शेष रहते इसे हासिल कर लिया। हम कुछ कैच ले सकते थे, लेकिन वह (अभिषेक) भाग्यशाली थे। वह असाधारण थे। संक्षेप में कहें तो हमने अपनी उम्मीदों के मुताबिक गेंदबाजी नहीं की, हमें ड्रॉइंग बोर्ड पर जाकर सुधार करना होगा। ओपनिंग पार्टनरशिप (अभिषेक और हेड के बीच) शानदार थी, उन्होंने हमें बहुत ज़्यादा मौके नहीं दिए। ओवर रोटेशन हमारी तरफ़ से बेहतर हो सकता था।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: जीतकर भी हार गई SRH, अब पॉइंट्स टेबल की तस्वीरें साफ़, इन 4 टीमों का प्लेऑफ में जाना लगभग तय

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!