Rajat Patidar: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली ने 6 विकेट रहते अपने नाम कर लिया है। दिल्ली की टीम ने लगातार इस सीजन की चौथी जीत दर्ज की है।
वहीं आरसीबी को अपने घर पर लगातार दूसरा मुकाबला गंवाना पड़ा है। इस हार की वजह से आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार थोड़े से अजीब-अजीब बयान दे रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि हर के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने क्या कुछ कहा है।
आरसीबी को मिली एक और हार
बता दें कि आज की इस मैच में जब सिक्का उछला तो वह दिल्ली कैपिटल्स के पक्ष में गिरा। दिल्ली ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम सिर्फ 163-7 रन ही बना सकी। आरसीबी की ओर से टीम डेविड और फिल साल्ट ने सबसे अधिक 37-37 रन बनाए। वहीं दिल्ली के लिए विपराज निगम और कुलदीप यादव ने दो-दो सफलताएं अर्जित की। दिल्ली ने 164 रनों के टारगेट को 17.5 ओवर्स में 169-4 रन बनाकर चेस कर लिया।
ये दो खिलाड़ी रहे दिल्ली की जीत के हीरो
आज के मैच में दिल्ली की जीत के हीरो रहे केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स। मालूम हो कि इन दोनों खिलाड़ियों ने पांचवें विकेट के लिए 55 गेंद में 111 रनों की दमदार साझेदारी की। राहुल ने 93 जबकि स्टब्स ने 38 रन बनाए। बेंगलुरु की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे अधिक दो विकेट चटकाए।
पाटीदार ने कही ये बात
मुकाबला हारने के बाद रजत पाटीदार ने कहा मुझे लगता है कि जिस तरह से हमने विकेट को देखा, वह काफी अलग था। हमारे साथ सही नहीं हुआ। हमे लगा कि यह एक अच्छा बल्लेबाजी विकेट है, लेकिन हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की।
रजत से जब पूछा गया कि आपके बल्लेबाज ओवरकॉन्फिडेंट थे तो इस पर उन्होंने कहा मुझे ऐसा नहीं लगता, हर बल्लेबाज अच्छी मानसिक स्थिति में था, सही इंटेंट दिखा रहा था। लेकिन 1 विकेट पर 80 से 4 विकेट पर 90 रन पर जाना स्वीकार्य नहीं था, हमारे पास एक अच्छा बल्लेबाजी क्रम है, लेकिन हमें स्थिति का आकलन करने की जरूरत है।