Team India

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रही है। कप्तान रोहित शर्मा जहां टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर के साथ रणनीति बना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर युवा खिलाड़ी दिलीप ट्रॉफी में पसीना बहा रहे हैं। टीम इंडिया (Team India) को हाल ही में पाक को हराकर भारतीय दौरे पर आ रही है बांग्लादेश (India vs Bangladesh) की टीम से टेस्ट सीरीज खेलना है।

बांग्लादेश के Shoriful Islam ने Team India को हराने की कही बात

'पाकिस्तान की तरह पीटेंगे....' बांग्लादेश के इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया को दी गीदड़ भभकी, दिया हर हिन्दुस्तानी का खून खौलाने वाला बयान 1

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश तेज गेंदबाज शोरीफुल इस्लाम ने कहा कि हम भारत को भी हराने की पूरी कोशिश करेंगे। बांग्लादेश भारत के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी प्रसिद्ध सीरीज जीत के आत्मविश्वास को बनाए रखने की कोशिश करेगा। इससे पहले, बांग्लादेश ने शान मसूद की पाकिस्तान को 2-0 से हराया और पाकिस्तान को उसके घर में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली दूसरी टीम बन गई थी।

भारत को हराने पर दुनियाभर में होगी बांग्लादेश की तारीफ

शोरीफुल ने यह भी कहा कि भारत के खिलाफ सफलता बांग्लादेश को दुनिया में और अधिक लोकप्रियता हासिल करने में मदद करेगी। हालांकि, तेज गेंदबाज ने स्वीकार किया कि यह सीरीज चुनौतीपूर्ण होने वाली है क्योंकि भारतीय क्रिकेटरों के पास लाल गेंद के प्रारूप में पाकिस्तान के क्रिकेटरों की तुलना में अधिक अनुभव है। शोरीफुल ने  कहा कि पाकिस्तान की तुलना में भारत टेस्ट क्रिकेट में अधिक अनुभवी है और एक बड़ी टीम है। अगर हम उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो दुनिया भर में हमारी तारीफ होगी और हर कोई हमारी तरफ देखेगा।

आत्मविश्वास का फायदा उठाने की कोशिश

शोरीफुल ने यह भी कहा कि हमारी टीम रावलपिंडी से आगे बढ़ने की कोशिश करेगी। जहां उन्होंने छह विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम की थी। शोरीफुल ने कहा कि हम जीत के साथ शुरुआत करने की कोशिश करेंगे, क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ हमारी सीरीज अच्छी रही। सभी को भरोसा है और हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे और आत्मविश्वास का फायदा उठाएंगे। शोरीफुल ने शुरुआती टेस्ट खेला और तीन विकेट चटकाए, जिनमें से एक बाबर आजम का था। बांग्लादेश का भारत दौरा गुरुवार, 19 सितंबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरुआती टेस्ट के साथ शुरू होगा। कानपुर के ग्रीन पार्क में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा, जिसके बाद 6, 9 और 12 अक्टूबर को तीन टी20 मैच खेले जाएंगे।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के आते ही इंग्लैंड के खिलाफ ODI टीम भी आई सामने, इन 15 खिलाड़ियों को सुनहरा मौका