Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का सभी क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है लेकिन उससे भी ज्यादा सबको भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का है। किसी भी टूर्नामेंट का सबसे ज्यादा रोचक मुकाबला भारत बनाम पाक रहता है। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान 23 फरवरी को भिडे़ंगे। लेकिन उससे पहले पाकिस्तान की ओर से भारत के लिए कुछ ऐसा कहा गया है जिसने सबको हैरान कर दिया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने एक संबोधन में भारत के लिए एक बड़ा बयान दिया है।
IND vs PAK मैच के लिए पाक PM का बड़ा बयान
चैंपियंस ट्रॉफी के शुरु होने से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का भारत बनाम पाक मुकाबले के लिए एक बड़ा बयान सामने आया है। शरीफ ने कहा कि घर में हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का लक्ष्य केवल उसे जीतना ही नहीं बल्कि 23 फरवरी को होने वाले भारत-पाक मुकाबले को भी जीतना है।
शहबाज ने पाकिस्तान से उनके चीर प्रतिद्वंदी भारत को दुबई में हराने की बात कही है। इस मुकाबले पर दोनों मुल्कों के फैंस की निगाहें टिकी हैं। पाक पीएम ने यह सब लाहौर में पुनर्निर्मित गद्दाफी स्टेडियम के उद्घाटन समारोह के दौरान कहा। उस समारोह में चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली टीम और कई बड़ी हस्तियां भी मौजूद थे।
View this post on Instagram
2017 में भारत को हराकर किया था Champions Trophy अपने नाम
बता दें इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का आयोजन साल 2017 में हुआ था, जिसमें पाकिस्तान ने भारत को फाइनल में 180 रनों से मात देकर ट्रॉफी पाकिस्तान लेकर गई थी। उस मैच पाकिस्तान के विनिंग पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज फखर जमान इस बार भी टीम टीम का हिस्सा हैं। पाक टीम को एक बार फिर से उनसे ऐसी ही पारी की उम्मीद रहेगी। शहबाज टीम से एक बार फिर से 2017 वाले प्रदर्शन ही चाहते हैं।
29 साल बाद मिली ICC टूर्नामेंट की मेजबानी
दरअसल पाकिस्तान के लिए इस टूर्नामेंट के लिए मेजबानी करना बहुत बड़ी बात है क्योंकि पाकिस्तान को 29 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन करने का मौका मिल रहा है। इससे पहले पाकिस्तान ने साल 1996 में किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी की थी। शहबाज ने उम्मीद जताई है कि 29 साल बाद पाकिस्तान को मिले इस मौके पर टीम देश को गौरवान्वित होने का मौका देगी और टूर्नामेंट में जीत दर्ज करेगी।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले ये 4 दिग्गज खिलाड़ी रिलीज! नहीं खेल पाएंगे टूर्नामेंट, RCB-KKR-SRH-PBKS को झटका