Shubman Gill: लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। यह मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली लखनऊ ने जीत लिया है। एलएसजी की यह इस सीजन की चौथी जीत है।
वहीं गुजरात टाइटंस को दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। इस हार की वजह से गुजरात के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) काफी दुःखी हैं और उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान काफी कुछ कहा है। तो आइए जानते हैं कि दोनों टीमों के कप्तानों ने क्या-क्या बयान दिया है।
गुजरात टाइटंस को मिली सीजन की दूसरी हार
लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुए मैच में गुजरात की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए थे। इस दौरान साईं सुदर्शन (56) और शुभमन गिल (Shubman Gill) (60) ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। लखनऊ की ओर से शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई दो-दो विकेट लेने में कामयाब रहे।
इसके बाद लखनऊ की टीम ने बल्लेबाजी शुरू की। लखनऊ की ओर से एडेन मार्करम ने 58 और निकोलस पूरन ने 61 रन की पारी खेल कर टीम को जीत दिलाई। इस टीम ने 19.3 ओवर्स में 186-4 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। गुजरात के लिए सिर्फ प्रसिद्ध कृष्णा दो विकेट चटका सके।
Shubman Gill ने कही ये बात
खराब प्रदर्शन की वजह से मुकाबला गंवाने के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा विकेट पर हिट करना शुरू से ही आसान नहीं था। हमनें पहले ही प्लान बनाया था कि अगर एक बल्लेबाज़ जम गया है, तो हमें कम से कम 17-18 ओवर खेलने होंगे, ताकि हम 200-220 का अच्छा स्कोर बना सकें। लेकिन लगातार दो विकेट गंवाने के बाद हमें मदद नहीं मिली। गेंद काफी रुक कर आ रही थी, यह आसान विकेट नहीं था।
ऋषभ पंत ने कहा
एक दमदार मैच जीतकर ऋषभ पंत ने कहा हम निश्चित रूप से काफी ज्यादा खुश हैं। हम बस उसी रास्ते पर चल रहे हैं और अपनी एबिलिटी पर यकीन कर रहे हैं। हमारा बस आइडिया अंत में स्लोअर बॉल और यॉर्कर बॉल ट्राई करना था। बॉलर्स ने काफी अच्छा काम किया, जिससे हमें फायदा हुआ।
इसके अलावा उन्होंने इस टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज ने निकलोस पूरन की तारीफ करते हुए कहा वह हमारी टीम में इसकी हमें खुशी है। वह जिस तरह की बल्लेबाजी करते हैं अद्भुत है। आप हमेशा चाहते हैं कि उनके जैसा कोई खिलाड़ी आपकी टीम में हो।