Team India: भारतीय क्रिकेट टीम अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) के साथ काफी कम सीरीज खेलती है। टीम इंडिया (Team India)ने अफगानिस्तान टीम के साथ अंतिम सीरीज बीते साल की शुरुआत में खेली थी। उस सीरीज में कई युवा और सीनियर खिलाड़ी खेलते दिखाई दिए थे। चूंकि वह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारत की अंतिम सीरीज थी।
अब एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) अफगानिस्तान टीम के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने जा रही है, जिसमें अधिकतर युवा खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं। अफगानिस्तान के साथ होने जा रही सीरीज में अर्जुन तेंदुलकर और शाहरुख खान भी डेब्यू कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम कैसी हो सकती है।
अफगानिस्तान से टी20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
मालूम हो कि टीम इंडिया (Team India) को अफगानिस्तान टीम के साथ अपनी अगली टी20 सीरीज सितम्बर 2026 में खेलनी है। यह सीरीज अफगानिस्तान में खेली जाएगी। अब तक भारत ने अफगानी टीम से एक भी टी20 मैच नहीं हारा है, जिस वजह से बीसीसीआई युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका दे सकती है। अफगानिस्तान के साथ होने जा रही टी20 सीरीज में अर्जुन तेंदुलकर और शाहरुख खान को भी डेब्यू का मौका दिया जा सकता है।
शुभमन गिल कर सकते हैं कप्तानी
इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी शुभमन गिल संभाल सकते हैं। चूंकि बीसीसीआई उन्हें आराम दे सकती है। इस सीरीज में शुभमन गिल की लीडरशिप में अधिकतर वही खिलाड़ी खेलते नजर आ सकते हैं, जिन्होंने अभी तक ज्यादा इंटरनेशनल मुकाबले नहीं खेले हैं। इस सीरीज में यशस्वी जायसवाल की भी वापसी हो सकती है और हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह जैसे स्टार को आराम मिल सकता है। हालांकि अभी जब तक टीम का ऐलान नहीं हो जाता कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, शाहरुख खान, अक्षर पटेल, सुयश शर्मा, कुमार कार्तिकेय, वरुण चक्रवर्ती, अंशुल कम्बोज, अवेश खान और यश दयाल।
नोट: अभी तक आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन हमारे अनुसार कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: उपकप्तानी के लिए गंभीर के पास आए गिल-हार्दिक-बुमराह के नाम, कोच ने इस खिलाड़ी पर भरी अपनी हामी