टीम इंडिया (Team India): रोहित शर्मा की भारतीय टीम को आने वाले समय में कई बड़ी टीमों के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसमें सबसे बड़ी मुसीबत ऑस्ट्रेलिया टीम बन सकती है। जिसके साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया के घर पर खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया और इंडिया (AUS vs IND) के बीच 22 नवंबर से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होनी है।
इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान भी बहुत जल्द होने वाला है। हालांकि, इस बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर कई ऐसे भारतीय खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। जिनका प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया की मिट्टी पर बेहतरीन रहा है।
जल्द किया जा सकता है Team India का ऐलान
ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है। इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे।
जबकि ऐसा माना जा रहा है कि, टीम इंडिया के स्क्वाड में युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। जबकि युवा खिलाड़ी के साथ कई सीनियर खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा रहेंगे। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर पर टेस्ट मुकाबला जीतना टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होगा।
ये 6 सीनियर खिलाड़ी नहीं हो सकतें हैं टीम में शामिल
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर साल 2018 में इतिहास रचा था और विराट कोहली की कप्तानी में पहली बार टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज जीती थी। हालांकि, इस बार टीम इंडिया के स्क्वाड में हमें कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। क्योंकि, साल 2018 में टेस्ट सीरीज जिताने वाले कई खिलाड़ी इस बार टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
जिसमें चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा, हनुमा विहारी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार का नाम शामिल है। यह सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2018 में खेली गई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे। वहीं, इस बार विराट कोहली की जगह टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे।
बॉर्डर-गावस्कर के लिए Team India का संभावित 15 सदस्यीय स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर।