Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

22 छक्के-17 चौके, वेस्टइंडीज के 140 किलो के बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, टी20 क्रिकेट में जड़ा दोहरा शतक

West Indies
West Indies

West Indies: जब भी क्रिकेट काा नाम आएगा तो उसमें वेस्टइंडीज की टीम का जिक्र जरूर किया जाएगा। वेस्टइंडीज की टीम का इतिहास क्रिकेट के मैदान में बेहद ही शानदार रहा है और इस टीम ने कई आईसीसी इवेंट को अपने नाम किया है। वेस्टइंडीज की टीम ने क्रिकेट इतिहास को कई बड़े खिलाड़ी दिए हैं और इन खिलाड़ियों के नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं।

लेकिन इसके साथ ही वेस्टइंडीज की टीम का एक ऐसा भी खिलाड़ी है जिसके नाम टी20 क्रिकेट की एक पारी में में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है, मगर इस खिलाड़ी के बारे में ज्यादा लोगों को पता नहीं है।

West Indies के इस खिलाड़ी ने बनाया टी20 में दोहरा शतक

Rahkeem Cornwall

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम में एक से बढ़कर एक ऑलराउंडर हैं और ये सभी खिलाड़ी किसी भी पल मैच के नतीजे को बदलने में सक्षम हैं। इन्हीं ऑलराउंडर्स में से एक रहकीम कॉर्नवाल ने भी अपनी टीम के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं। रहकीम कॉर्नवाल ने टी20 क्रिकेट में दोहरा शतकीय पारी खेली है और इस पारी के दौरान इन्होंने सभी विरोधी गेंदबाजों की बराबर कुटाई की है। अपनी इस पारी के दौरान रहकीम कॉर्नवाल ने 77 गेदों में 22 छक्कों और 17 चौकों की मदद से 205 रनों की पारी खेली थी, इस पारी के दौरान इनका स्ट्राइक रेट 266.23 का रहा था।

अनाधिकारिक टूर्नामेंट में खेली यह पारी

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रहकीम कॉर्नवाल के द्वारा खेली गई जिस पारी का जिक्र इंटरनेट पर किया जा रहा है, वो पारी इन्होंने साल 2022 में एक अनाधिकारिक टूर्नामेंट में खेली थी। इसी वजह से इनके द्वारा खेली गई इस पारी को रिकॉर्ड की श्रेणी में नहीं रखा गया। रहकीम कॉर्नवाल के द्वारा खेली गई यह पारी अटलांटा ओपन टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आई थी और ये अटलांटा फायर की तरफ से खेल रहे थे। इस मैच में अटलांटा फायर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 326 रन बनाए थे, जवाब में विरोधी टीम 154 रन बना पाई और इस मैच को अटलांटा फायर ने 172 रनों से अपने नाम कर लिया।

कुछ इस प्रकार रहा है रहकीम कॉर्नवाल का टी20 करियर

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल को अभी तक टी20 क्रिकेट में डेब्यू का मौका नहीं दिया गया है। लेकिन इनका ओवरऑल टी20 करियर बेहद ही शानदार है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 75 मैचों में 150.28 की स्ट्राइक रेट से 1339 रन बनाए हैं, वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 36 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – IPL 2025 की नीलामी में इन खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड में शामिल करेगी मुंबई इंडियंस, एक तो लगाता लंबे-लंबे छक्के

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!