Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

RCB-SRH से खेले 2-2 खिलाड़ियों को मौका, Bangladesh के खिलाफ 3 टी20 के लिए टीम का अधिकारिक ऐलान

RCB-SRH से खेले 2-2 खिलाड़ियों को मौका, Bangladesh के खिलाफ 3 टी20 के लिए टीम का अधिकारिक ऐलान

Squad Announced For Bangladesh T20 Series: इंटरनेशनल क्रिकेट का रोमांच जारी है और ज्यादातर टीमें इस समय एक्शन में नजर आ रही हैं, जिसमें वेस्टइंडीज का नाम भी शामिल है।

वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर है। वहीं, इस दौरे के बाद कैरेबियाई टीम को बांग्लादेश जाना है और वहां पर व्हाइट बॉल के मुकाबले खेले जाने हैं।

दो टेस्ट के लिए भारत दौरे पर आई है वेस्टइंडीज

भारत के खिलाफ सीरीज के बाद वेस्टइंडीज को Bangladesh का दौरा करना है

वेस्टइंडीज की बात करें तो इस समय टीम भारत में है। यहां पर रोस्टन चेस की कप्तानी में भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का भी हिस्सा है। इस सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में हुई, जहां पहला टेस्ट खेला गया।

हालांकि, वेस्टइंडीज का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और उसे एक पारी व 140 रनों से हार का सामना करना पड़ा। कैरेबियाई टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों ही विभाग में फिसड्डी नजर आई।

अब भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज को दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलना है। इस मैच को जीतकर वेस्टइंडीज का प्रयास सीरीज ड्रॉ कराने का रहेगा। हालांकि, इसके लिए उसे बहुत ही उम्दा खेल दिखाना होगा।

IND vs WI टेस्ट सीरीज के बीच वेस्टइंडीज ने Bangladesh टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड किया घोषित

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त वेस्टइंडीज के टी20 स्क्वाड का ऐलान हो चुका है, जो बांग्लादेश (Bangladesh) में सीरीज खेलता नजर आएगा। बांग्लादेश दौरे की शुरुआत वेस्टइंडीज (West Indies Tour of Bangladesh) को 18 अक्टूबर से करनी है लेकिन पहले 3 वनडे मैचों की सीरीज होगी, उसके बाद 27 से 31 अक्टूबर के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस टी20 सीरीज के लिए गुरुवार को क्रिकेट वेस्टइंडीज ने 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।

बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कमान विकेटकीपर शाई होप संभालेंगे। वहीं, तेज गेंदबाज शमार जोसेफ की वापसी हुई है, जो इंजरी के कारण भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। वहीं, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रेमन सिमंड्स और आमिर जंगू को टीम में शामिल किया गया है। जंगू को कप्तान शाई होप के बैकअप विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में चुना गया है।

वहीं, सिमंड्स को अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है, जिन्होंने हाल ही में सीपीएल 2025 में बारबाडोस रॉयल्स के लिए 13 विकेट लिए थे और फिर पिछले महीने नेपाल के खिलाफ अपने दूसरे ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 15 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

RCB और SRH के 2-2 खिलाड़ी भी वेस्टइंडीज के स्क्वाड में शामिल

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज (Bangladesh vs West Indies) के लिए वेस्टइंडीज ने जो 15 सदस्यीय स्क्वाड चुना है, उसमें आईपीएल में नजर आने वाली टीमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके 2-2 खिलाड़ियों को भी मौका मिला है। ऑलराउंडर शेरफेरन रदरफोर्ड ने आईपीएल 2022 में आरसीबी के लिए खेला था। वहीं, रोमारियो शेफर्ड ने आईपीएल 2025 में बेंगलुरु की आईपीएल का ख़िताब जीतने में मदद की।

बात की जाए, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके खिलाड़ियों की तो इसमें जेसन होल्डर और अकील हुसैन का नाम शामिल है। ये दोनों मौजूदा समय में इस टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन पहले अलग-अलग समय पर एसआरएच का हिस्सा रह चुके हैं। होल्डर ने 2014, 2020 और 2021 में हैदराबाद की टीम प्रतिनिधित्व किया था। वहीं, अकील ने आईपीएल में अपना एकमात्र मैच ही एसआरएच के लिए ही खेला था, जो 2023 के सीजन में आया था।

Bangladesh के खिलाफ T20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वाड

शाई होप (कप्तान), एलिक अथानाज़े, एकीम अगस्टे, रोस्टन चेस, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अमीर जांगू, शमार जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, रोवमैन पॉवेल, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, रेमन सिमंड्स

वेस्टइंडीज की Bangladesh के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज का शेड्यूल

मैच तारीख वेन्यू
समय (भारतीय समयानुसार)
पहला टी20 27 अक्टूबर चटगांव शाम 5:30 बजे
दूसरा टी20 29 अक्टूबर चटगांव शाम 5:30 बजे
तीसरा टी20 31 अक्टूबर चटगांव शाम 5:30 बजे

FAQs

वेस्टइंडीज को बांग्लादेश दौरे पर कितने मैच खेलने हैं?
वेस्टइंडीज को बांग्लादेश दौरे पर 6 व्हाइट बॉल मैच (3 वनडे और 3 टी20) खेलने हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज की कप्तानी कौन करेगा?
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज की कप्तानी शाई होप करेंगे।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में इस प्लेइंग XI के साथ उतेरगा भारत, वहां भी पड़ोसियों से नहीं होगा हैंडशेक

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!