West Indies
West Indies

West Indies: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का इतिहास बेहद ही गौरवशाली रहा है और क्रिकेट के कई बड़े खिताबों को इस टीम ने अपने नाम कई मर्तबा किया है। वेस्टइंडीज क्रिकेट ने इतिहास को कई दिग्गज खिलाड़ी दिए हैं और इन खिलाड़ियों के नाम पर कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं और इनमें से कुछ रिकॉर्ड तो आज भी टूटे नहीं हैं।

इन्हीं प्रतिभावान खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो अपने भारी-भरकम शरीर की वजह से मशहूर हो गया था और आज इस खिलाड़ी की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में की जाती है। इस खिलाड़ी ने तो एक मर्तबा टी20 क्रिकेट में दोहरा शतक लगा दिया था।

Advertisment
Advertisment

West Indies के इस बल्लेबाज ने खेली आक्रमक पारी

Rahkeem Cornwall
Rahkeem Cornwall

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के बल्लेबाज रहकीम कॉर्नवाल को उनके भारी-भरकम शरीर की वजह से ट्रोल किया जाता है। लेकिन इन्होंने अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। साल 2022 में खेलते हुए रहकीम कॉर्नवाल ने 77 गेदों का सामना करते हुए 22 छक्कों और 17 चौकों की मदद से 205 रनों की पारी खेली थी और इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट करीब 266.23 का था। रहकीम कॉर्नवाल ने यह पारी अमेरिका की एक लोकल लीग मे खेली थी।

अटलांटा ओपन टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में खेली यह पारी

अगर बात करें रहकीम कॉर्नवाल की दोहरा शतकीय पारी की तो यह पारी एक अनाधिकारिक टूर्नामेंट में खेली गई थी। साल 2022 में खेले गए अटलांटा ओपन टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में रहकीम कॉर्नवाल ने अटलांटा फायर की तरफ से खेलने का फैसला किया और इस मैच में अटलांटा फायर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 326 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी विरोधी टीम लक्ष्य के दवाबको झेल नहीं पाई और 154 रनों पर सिमट गई। इस मैच को रहकीम कॉर्नवाल की टीम ने 172 रनों से अपने नाम कर लिया।

इस प्रकार का है टी20 करियर

अगर बात करें रहकीम कॉर्नवाल के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभई तक के करियर में खेले गए कुल 84 मैचों की 77 पारियों में 19.67 की औसत और 147.67 की औसत से 1397 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय और 5 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 7.78 की इकॉनमी रेट से 41 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,4,4,4,4…. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए अभिमन्यु ईश्वरन ने मचाया कोहराम, बल्ले से तबाही मचाते हुए इंडिया A के लिए खेली 233 रन की पारी

Advertisment
Advertisment

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...